img

NEET Success Story: यदि आप नीट की प्रिपरेशन कर सफल होना चाहते हैं तो आपको मोबाइल यानी स्मार्टफोन का मोह त्याग देना चाहिए। इसे ज्यादा यूज़ नहीं करना चाहिए। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 में मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले उत्कर्ष अवधिया ने यह बात कही। उन्होंने बच्चों से यह भी कहा कि तैयारी करने वालों को सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि उनकी आल इंडिया में दूसरी रैंक आएगी। उनका कहना है कि मैं मेहनत करते गया और जर्नी को मैंने एंजॉय किया है ऐसा नहीं कि जर्नी मेरे लिए बहुत ज्यादा कठिन थी मैं जर्नी को हर समय एंजॉय करना चाहता था।  

मेहनत और लगन से बढ़ाया पूरे राज्य का मान

उत्कर्ष ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे राज्य का मान बढ़ाया। उत्कर्ष ने ऑल इंडिया रैंक टू हासिल कर ना सिर्फ अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा किया, बल्कि अपने दादाजी का अधूरा सपना भी पूरा कर दिखाया। उत्कर्ष के दादा जी की ख्वाहिश थी कि उनका बेटा टॉपर बने, लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें यह मौका नहीं दिया। पोते उत्कर्ष ने उनका ख्वाब अब जमीन पर उतारा है।

उत्कर्ष ने स्कूल में ही देख लिया था डॉक्टर बनने का सपना

उत्कर्ष ने डॉक्टर बनने का सपना स्कूल के दिनों में ही देख लिया था। उन्होंने 10वीं बोर्ड में 96% अंक लाकर यह साबित कर दिया कि वह इस लक्ष्य के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

कहां से की कोचिंग?

उत्कर्ष कहते हैं कि एआईआर 2 का मैंने ऐसे कोई स्पेसिफिकली सोचा नहीं था कि मेरी एआई टू ही आएगी।  मैं मेहनत करते गया और जर्नी को मैंने एंजॉय किया है। ऐसा नहीं है कि जर्नी मेरे लिए बहुत ज्यादा कठिन थी मैं जर्नी को हर समय एंजॉय करना चाहता था। मैंने जर्नी अपनी शुरू करी थी क्लास 11th में। जब मैंने आकाश में नीट की स्पेसिफिकली तैयारी शुरू करी थी। 11th क्लास में हमारी क्लास लगती थी सुबह 9:30 से लेके 6:30 तक। उसके बाद मैं हॉस्टल वापस आता था हॉस्टल में दो-ती घंटे अच्छे से पढ़ाई करता था।

हॉस्टल में रहकर की पढ़ाई

इंदौर का ही रहने वाला हूं। हॉस्टल में इसलिए रहता था, क्योंकि हॉस्टल में एक जो माहौल बनता है पढ़ाई का। वो घर पे नहीं रिकक्रिएट हो सकता है। पापा मेरे HDFC बैंक में ब्रांच मैनेजर हैं वो मूलत कावाड़ा से हैं, जो शिवनी के पास एक छोटा सा गांव है। मेरी माता हाउस वाइफ है और मेरा एक छोटा भाई भी है, जो मेरे से दो साल छोटा है।