img

लखनऊ। नयी संस्थाएं D Pharma, डी फार्मा, डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स शुरू करना चाहती हैं तो उन्हें 5 जुलाई तक आवेदन करना होगा। प्राविधिक शिक्षा परिषद, उप्र लखनऊ द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। यह आवेदन डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम संचालित करने वाली नई संस्थाओं को सत्र 2022-23 के लिए सहमति पत्र प्रदान किये जाने के संबंध में मांगा गया है। फार्मेसी काउन्सिल आफ इण्डिया (पीसीआई), नई दिल्ली के पत्र द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में यह आदेश जारी किया गया है।

एनओसी जारी करने पर विचार

सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद, यूपी सुनील कुमार सोनकर के अनुसार निर्धारित तिथि के पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। प्राप्त आवेदनपत्रों की स्क्रीनिंग होगी। उसके बाद प्रकरण राज्य स्तरीय समिति की बैठक में रखा जाएगा। बैठक में एनओसी जारी करने पर विचार किया जाएगा।

क्या है डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स?

डिप्लोमा इन फार्मेसी का मतलब फार्मेसी में डिप्लोमा है, सामान्यतया इसे D. Pharm भी कहा जाता है। विज्ञान स्ट्रीम में हाई स्कूल के बाद डी.फार्मा में दाखिला ले सकते हैं। B.Pharm, M.Pharm से कैरियर की संभावनाएं प्राप्त कर सकते हैं। आप क्लीनिकों के साथ अस्पतालों और निजी प्रतिष्ठानों में भी काम कर सकते हैं।

GST council meeting 2022 today in hindi: जीएसटी की बैठक में इन सेवाओं पर कर बढाने की सिफारिशों पर हो सकता है विचार