इंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) उम्र के 42वें साल की दहलीज पर है। हालिया उनका सेक्सी-बोल्ड फोटोशूट चर्चा में है। इंटरनेट की दुनिया में उसने सबको हिला दिया है। सबका दिल इन तस्वीरों को देखकर मचल रहा है। चारो तरफ इसी फोटो शूट की चर्चा है। उनकी तस्वीरें देखकर फैन्स का दिल भी जोरों से धड़क रहा है।
श्वेता तिवारी की जो लेटेस्ट पिक्स सामने आयी हैं। उसमें वह पिंक रंग की ग्लिटरी शॉर्ट पहनी दिख रही हैं। उनके फिगर के साथ उनका कातिलाना अंदाज फैन्स के हर्ट को झकझोर रहा है। उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है और उनके बाल खुले हुए हैं। उसमें वह जिस तरह तस्वीर देखने वालों के दिल पर कहर ढा रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप से महसूस कर सकते हैं।
उनकी बेटी की उम्र 22 साल है। श्वेता तिवारी की फोटोज देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता है कि यह फोटो 22 साल के बेटी के मां की हैं। उनकी अदाएं नयी पीढियों की एक्ट्रेस की अदाओं को भी मात दे रही हैं। सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरों पर खूब कमेंट बरस रहे हैं। लोग उनसे उनकी फिटनेस का राज भी पूछ रहे हैं और यह भी जानना चाह रहे हैं कि इस उम्र में वह अपने आप को फिट रखने के लिए क्या करती हैं। आइए देखते हैं उनकी तस्वीरें…..
श्वेता तिवारी दिख रही तस्वीर में टोन्ड बॉडी और लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। टाइट शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई हैं, उनकी पतली कमर दिख रही है। सबकी नजर उसी पर अटक जा रही है।
श्वेता तिवारी की हॉटनेस देख एक ने लिखा- इसके सामने संतूर वाली मम्मी भी फेल हैं। एकने पूछा- ये किस चक्की का आटा खाती हैं।
एक फैंस ने श्वेता तिवारी की हाट फीगर पर कमेंट किया कि आप हमेशा से ही हॉट और सेक्सी दिखती हो। एक ने मजाक किया और कहा कि क्या आपका फिर से शादी करने का इरादा है।
एक फैंंस ने श्वेता तिवारी की अदाओं की जमकर तारीफ करते हुए लिखा कि क्या तुम सबको पागल करके ही मानोगी, तो दूसरा बोला कि आप एकदम बच्ची के उम्र की लग रही हो।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्वेता तिवारी की दो शादियां हुईंऔर दोनों ही सफल नहीं रही, उनकी बेटी पलक की उम्र २२ साल है।उनके बेटे का नाम रियांश है।
सीरियलों के अलावा श्वेता तिवारी बॉलीवुड के साथ भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अभी वह एक टीवी शो मे हैं।