img

WhatsApp New Features: वॉट्सएप पर हर दिन 2 बिलियन से अधिक सक्रिय यूजर हैं. व्हाटसएप जल्द ही नए और रोमांचक फीचर लाने वाला है।

1. ग्रुप चैट में होगी प्रोफाइल पिक्चर

वॉट्सएप जल्द ही ग्रुप चैट में चैट के बगल में प्रोफाइल पिक्चर्स पेश करेगा. इससे उस उस व्यक्ति की पहचान आसान होगी, जिससे आप चैट कर रहे हैं। बिना उसकी प्रोफाइल पर गए।

2. कैप्शन के साथ फॉरवर्ड मीडिया भी

अब यूजर्स कैप्शन के साथ मीडिया फॉरवर्ड कर सकेंगे. अभी तक मीडिया और कैप्शन को अलग-अलग फॉरवर्ड करना होता था। यह सुविधा मैसेज फारवर्डिंग को आसान बना देगी।

3. अपने साथ चैट करें

वॉट्सएप पर महत्वपूर्ण मैसेज संभाल कर रखना चाहते हैं? तो अब आपको स्टेर्ड मैसेज रखने की सुविधा है, बस आपको उन्हें देखने एक अलग मेनू में जाना होगा.

4. संवेदनशील तस्वीरों पर ब्लर ऑप्शन

यदि आपके पास ऐसा कोई व्यक्ति है, जो संवेदनशील मीडिया भेजता या प्राप्त करता है तो आप इसे ब्लर कर सकते हैं और किसी और को उन्हें देखने से रोक सकते हैं. वॉट्सएप पर जल्द ही ब्लर विकल्प आएगा।

5. वॉट्सएप डेस्कटॉप मीडिया हो सकेगी ऑटो-डाउनलोड

वॉट्सएप जल्द ही यूजर्स को अपने विंडोज डेस्कटॉप पर मीडिया को ऑटो-डाउनलोड करने की सुविधा देगा. अभी तक मीडिया को मैन्युअली सहेजना होता है।

Morbi Bridge Collapse: ओरेवा कम्‍पनी का कोर्ट में तर्क सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

एलन मस्क ने कहा-Twitter Blue Tick के लिए हर माह खर्चने होंगे आठ डॉलर

कल का राशिफल गुरूवार 03 नवम्बर 2022, Kal Ka Rashifal Thursday 03 November 2022

Top political news today in Hindi: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने पुलिस भर्ती को लेकर कही ये बड़ी बात

गुजरात में विपक्ष को कमजोर करेंगे ओवैसी, बीजेपी को फायदा !


WhatsApp, WhatsApp features, WhatsApp new features, new WhatsApp features, latest WhatsApp features, WhatsApp desktop features, WhatsApp desktop new features, WhatsApp chat new features, WhatsApp update, WhatsApp beta features, WhatsApp new update, WhatsApp update features