कैंट रोड से साप्ताहिक बाजार को हटाया गया
- 97 Views
- Mediavarta Desk
- February 13, 2021
- News
लखनऊ : लखनऊ में पुराना किला की कैंट रोड की सड़क पर लगने वाले साप्ताहिक, शनि बाजार को आज नगर निगम की टीम ने कैंट रोड से हटाकर प्रेरणा स्थल से आ रहे फ्लाईओवर पर हटाने का कार्य प्रारंभ किया है।
यह भी पढ़ें : बंगाल की पहचान ‘श्रीराम’ नहीं ‘दुर्गा’ हैं!
यह भी पढ़ें : उर्वशी ने लगाई आरटीआई तो गृह विभाग ने आनन-फानन बनाई स्टेट लेवल कमेटी
पुराना किला की नागरिक विकास समिति के महासचिव आलोक निगम ने बताया की शनि बाजार के लगने से शनिवार के दिन केंट रोड पर यातायात के अवरोध के चलते नागरिकों के आने जाने में अनेक समस्याएं उत्पन्न होती थी जिस पर हमारी समिति ने नगर निगम के जोनल ऑफिसर दिलीप श्रीवास्तव जी के साथ बैठकर इस बाजार को प्रेरणा स्थल की तरफ से आने वाले फ्लाईओवर पर लगाने जाने की मांग रखी थी एवं आज नगर निगम ने कार्यवाही करते हुए इस बाजार को हटाने की शुरुआत की है।
यह भी पढ़ें : चाय पर चर्चा: बुलंद हौसलों की उड़ान, कूड़ा मऊ गांव बना सुंदर नगर
यह भी पढ़ें : आज के दिन सरदार पटेल ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर लगाया था प्रतिबंध
नगर निगम से के. एम. सिंह अखिलेश दुर्गेश और दशरथ सिंह के सहयोग से शनिवार के दिन लगने वाले इस साप्ताहिक बाजार को हमेशा के लिए केंट रोड से हटाकर प्रेरणा स्थल से आने वाले फ्लाईओवर पर लगाये जाने का कार्य कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के समस्त नागरिकों के आवागमन में अब कोई असुविधा नहीं होगी।