img

up board result 2022, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in 2022, upresults.nic.in, upmsp result 2022, up board result 2022 class 10,  upresult.nic.in 2022 Live Update: यूपी माध्यामिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की आफिसियल वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर नतीजे देख सकते हैं। या फिर upresults.nic.in पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। 12वीं का रिजल्ट results.upmsp.edu.in पर जारी किया गया है।

शाम ठीक 4 बजे रिजल्ट जारी

बोर्ड ने शाम ठीक 4 बजे रिजल्ट जारी कर दिया। नतीजों में दिव्यांशी ने टाप किया है। वह फतेहपुर की हैं। उन्होंने 500 में से 477 अंक हासिल किए हैं। दिव्यांशी आईएएस अफसर बनना चाहती हैं, उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए अभी से ही तैयारी की तरफ भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। प्रयागराज के योगेश प्रताप सिंह और अंशिका यादव को 500 में से 475 नम्बर मिले हैं।

लड़कियों ने बाजी मारी

इस बार भी यूपी बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। परीक्षा में 90.15 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। जबकि 81.21 फीसदी लड़कों को सफलता मिली है। वर्ष 2020 में पासिंग परसेंटेज बढा है। यह परसेंटेज वर्ष 2019 में कम था।

साइट क्रैश हो जाए तो क्या करें

छात्र लगातार साइट पर रिजल्ट देख रहे हैं। इस वजह से साइट क्रैश हो रही है। ऐसी स्थिति में स्टूडेंट एसएमएस के जरिए भी अपने रिजल्ट के बारे में जान सकते हैं। आपको अपने मोबाइल से पहले UP12 टाइप करना होगा। फिर स्पेश देकर रोल नम्बर दर्ज करना होगा, जो 9 अंकों का होता है। फिर उस मैसेज को 56263 पर भेजना होगा। ऐसा करते ही आपके मोबाइल के स्क्रीन पर नतीजे आ जाएंगे। आपको इस समय यह ध्यान रखना होगा कि जब आप मोबाइल से मैसेज के जरिए अपना रिजल्ट जानना चाह रहे हैं तो उस समय आपको सावधानीपूर्वक अपना रोल नम्बर मैसेज में दर्ज करना होगा। जल्दबादी या हड़बड़ाहट बिल्कुल मत कीजिएगा।

यदि साइट के जरिए चेक करना चाहते हैं रिजल्ट तो ये करें

यदि आप वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो फिर साइट पर UP Board 12th Result 2022 का लिंक दिया गया है। उस पर क्लिक करें। वहां क्लिक करते ही लागिन का पेज खुलेगा। उसमें आपको अपना रोल नम्बर और डेट आफ बर्थ डालना होगा। फिर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा। यह ध्यान रखें कि इसमें भी आपको सावधानीपूर्वक अपना सही रोल नम्बर डालना होगा।

इतने प्रतिशत अंक होंगे तभी पास

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं एग्जाम में पास होने के लिए 33 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य हैं। यदि आपके अंक इससे कम आते हैं तो यह ध्यान दीजिए कि यदि यह अंक एक या दो विषय में कम आए हैं तो इसके लिए यूपी बोर्ड अलग से कंपार्टमेंट परीक्षा भी देने का मौका देता है। यदि उस परीक्षा में भी जरूरी न्यूनतम अंक नहीं आते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको फिर से यूपी बोर्ड की 10वीं या 12वीं की परीक्षा देनी होगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने  दी शुभकामनाएं

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि बोर्ड परीक्षा में पास समस्त छात्रों और गुरूजनों को हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी का भविष्य उज्जवल हो।

Upcoming road projects in Uttar Pradesh 2022: यूपी की सभी स्टेट हाईवे अगले साल तक दो लेन की होगी, ग्रामीण सड़कों की भी चौड़ाई बढेगी

ये है International Yoga Day पर योगी सरकार का प्लान, ग्राम पंचायत से लेकर शहरों तक आयोजन के ये हैं आदेश

गो-आश्रय स्थलों को गोबर धन योजना मॉडल पर आत्मनिर्भर बनाएगी योगी सरकार