img

UP Board 10th 12th Result 2022 : यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आने वाले दिनों में 10वीं और 12 वीं परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। यह नतीजे इसी सप्ताह जारी किए जाने थे। रिजल्ट आनलाइन ही जारी होता है। पर अब तक मेल आईडी की फीडिंग पूरी नहीं हो सकी है। इसी वजह से रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है।

आफिशियल वेबसाइट पर डाली जाएगी रिजल्ट जारी होने की तिथि (UP Board 10th 12th Result 2022)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के मुताबिक अभी नतीजों को जारी करने की तिथि का आफिशियल एलान नहीं किया गया है। हालां​कि परीक्षा के नतीजे जब भी जारी होंगे तो रिजल्ट विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन ही जारी होगा। छात्रों के लिए जरूरी सूचना यह है कि रिजल्ट जब जारी होगा। तो उसके समय और तिथि की सूचना विभाग की आफिशियल वेबसाइट पर डाली जाएगी। परीक्षार्थी इस सिलसिले में वहां से अपडेट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कापियों का मूल्यांकन पूरा(UP Board 10th 12th Result 2022)

जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से कापियों का मूल्यांकन कर लिया गया है। छात्रों के रिजल्ट आनलाइन अंकित करने की प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। वैसे ही रिजल्ट जारी करने की घोषणा कर दी जाएगी। यूपी बोर्ड के विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बोर्ड रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2022 Ltest News)जून के दूसरे हफ्ते में जारी कर सकता है। नतीजे देखने के लिए छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in या upresult.com पर रिजल्ट देख सकते हैं।

फोन काल से रहें सावधान(UP Board 10th 12th Result 2022)

हालांकि इसके पहले बोर्ड छात्रों को नम्बर बढाने के संबंध में गुमराह करने वाले फोन काल से सावधान रहने के लिए कहा था। उनके मुताबिक किसी फर्जी काल पर विश्वास नहीं करें कि वह आपका नम्बर बढवा देगा। रिजल्ट सिर्फ विभागीय वेबसाइट पर ही जारी होगा। आप वहां पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा में करीबन 47 लाख छात्र शामिल हुए थे। विधानसभा चुनाव की वजह से इस बार परीक्षा का टाइमटेबल देर से जारी हुआ था।

ऐसे चेक करें रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2022)

– upmsp.edu.in या upresult.com पर विजिट करें।#

– UP Board 10th 12th Result 2022 का लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक करें।

– रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें।

– स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा। इसे डाउनलोड कर, रिजल्ट का प्रिंट भी लिया जा सकता है।

twitter पर #MODIJIdeferNEETUG कर रहा ट्रेंड, पोस्टफोन करने की उठी मांग, यूजर पूछ रहें कि क्यों JEE & Neet एस्पिरेंट के बीच किया जा रहा भेदभाव