Udaipur KanhaiyaLal Murder Case : आरोपियों को अरेस्ट करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन का एलान
- 100 Views
- Mediavarta Desk
- June 29, 2022
- News
Udaipur KanhaiyaLal Murder Case : उदयपुर, राजस्थान में हिन्दू टेलर कन्हैया लाल मर्डर केस से पूरे देश में आक्रोश है। सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को राजसमंद से अरेस्ट किया। सीएम अशोक गहलोत ने एलान किया है कि आरोपियों को अरेस्ट करने वाले पुलिस कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा।
उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों श्री तेजपाल, श्री नरेन्द्र, श्री शौकत, श्री विकास एवं श्री गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 29, 2022
सीएम अशोक गहलोत ने टिवट कर कहा है कि घटना में शामिल रहे दोनों आरोपियों को जिन पांच पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार किया है। उन्हें आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा। उन पुलिस कर्मियों में तेजपाल, नरेन्द्र, शौकत, विकास और गौतम शामिल हैं।
उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 29, 2022
उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्मम हत्या की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गयी। प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है, ऐसा पुलिस अधिकारियों ने बताया है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है।
आपको बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने की वजह से कन्हैया लाल की हत्या की गयी। कुछ दिन पहले आरोपियों ने बाकायदा इसका एलान भी किया था। कन्हैया लाल ने इसकी पुलिस में शिकायत भी की थी। पर आरोपियों पर कारवाई करने के बजाए पुलिस ने कन्हैया लाल को ही सतर्कता बरतने की हिदायत दी थी। धमकी के बाद कन्हैया लाल ने छह दिन तक अपनी दुकान भी बंद रखी थी। घटना के दिन दोनों आरोपी उनकी दुकान पर अपने कपड़े की माप देने आए थे। उनमें से एक ने धारदार हथियार से कन्हैया लाल की हत्या कर दी। जबकि दूसरा आरोपी उस घटना का वीडियो बना रहा था।
Udaipur Murder Case: अखिलेश यादव ने कहा-आपराधिक तत्वों को समय रहते सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए
Udaipur Murder Case: राहुल गांधी ने कहा-धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती