पत्रकार के घर में आग लगाकर दबंगों ने फैलाई दहशत पत्रकार सहित दो लोगों की मौत
- 122 Views
- Mediavarta Desk
- November 28, 2020
- News
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग से झुलसकर पत्रकार समेत 2 लोगों की मौत हो गई। यह आग इतनी भीषण थी कि घर का पूरा सामान राख में तब्दील हो गया। वहीं, घर की एक दीवार तक गिर गई। मामले में पुलिस के होश तब उड़ गए, जब मरने से पहले पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक (Journalist Rakesh Singh Nirbhik) ने गांव के प्रधान पर सनसनीखेज आरोप लगा दिया।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में सौर एवं बाॅयोफ्यूल के माध्यम से ऊर्जा उत्पादन की अपार सम्भावनाएं
पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक ने मरने से पहले कहा कि मैं खबर लिख रहा था…तभी गांव के लोगों ने प्रधान के साथ मिलकर आग लगा दी। मामले में पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, दोनों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : क्यों भारत को ही मिले मौलाना कल्बे सादिक जैसे समझदार मुस्लिम धर्म गुरु
जानकारी के अनुसार, मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के कलवारी गांव का है। यहां के निवासी 45 वर्षीय राकेश सिंह निर्भीक पेशे से पत्रकार थे। शनिवार को उनके आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आवास की एक दीवार गिर गई, जबकि अंदर रखा सारा सामान जल गया है।
यह भी पढ़ें : KASHMIRI STUDENTS OF EHSAAS TRUST INTERNATIONAL PAYS RICH TRIBUTE TO MAULANA DR. KALBE SADIQ SAHAB
वहीं, गंभीर रूप से गंभीर रूप से झुलसे पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक को आनन-फानन में जिला मेमोरियल चिकित्सालय ले जाया गया। यहां से उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई।
बलरामपुर:कलवारी गांव में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों मे पत्रकार के घर भीषण आग लगी, पिंटू साहू ने मौके पर दम तोड़ा, नब्बे फीसदी जले पत्रकार राकेश सिंह की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत,उनकी पत्नी दो बेटियों संग मायके गई थीं,पुलिस तहकीकात में जुटी @aap_ka_santosh @Rajlko @manishsNBT pic.twitter.com/SfgrtFWHmj
— gyanendra shukla (@gyanu999) November 28, 2020
यह भी पढ़ें : सुब्रत रॉय रु 62600 करोड़ का करें तत्काल भुगतान, अन्यथा पैरोल रद्द
सरेआम पत्रकार राकेश सिंह के घर में दबंगों द्वारा लगाई गई आग से हुई मौतों पर राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस घटना की कड़ी भर्त्सना और निंदा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा की सरकार जहां एक तरफ पत्रकारों की सुरक्षा और उनके सम्मान की बात करती है, वही पत्रकारों की आवाज को दबाने के लिए दबंगों द्वारा आए दिन हमले और हत्याएं हो रही हैं।
यह भी पढ़ें : समाचार पत्रों के टाइटल निरस्त, 804 अख़बार विज्ञापन सूची से बाहर
सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए । इस घटनाक्रम में अनदेखी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। और पीड़ित परिवार में लगाई गई आग से हुई क्षति और अकारण हुई पत्रकार की मौत पर, परिवार के आर्थिक संयोजन पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना अध्यक्ष नजम अहसन ने भी पत्रकार राकेश सिंह के परिवार की आर्थिक सहायता की मांग की ।
यह भी पढ़ें : CM योगी ने लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी उत्सव का किया शुभारंभ..
इस मामले में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच शुरू करने के साथ ही बलरामपुर डीएण और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने की की मांग की गई है।
- AINA
- All India News Paper Association
- Balrampur
- Head
- Journalist
- Journalist Rakesh Singh Nirbheek
- Memorial Hospital
- State Headquarters Recognized Journalists Association
- Uttar Pradesh
- Working Journalist of India
- आईना
- उत्तर प्रदेश
- ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन
- पत्रकार
- पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक
- प्रधान
- बलरामपुर
- मेमोरियल चिकित्सालय
- राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन
- वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया