Transfer List IAS UP: यूपी में ट्रांसफर बना डेली रूटीन, 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले
- 127 Views
- Mediavarta Desk
- September 19, 2022
- News Uttar-Pradesh
Transfer List IAS UP: यूपी की नौकरशाही में रविवार को एक बार फिर हड़कंप मच गया, जब देर रात 17 आईएएस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट सार्वजनिक हुई। एक दिन पहले ही योगी सरकार 14 आईएएस अफसरों के तबादले हुए थे। बहरहाल, व्यवस्था को बेहतर बनाने का मकसद हो या जनहित के कार्यों को आगे बढाना हो, तबादला योगी सरकार के डेली रूटीन का हिस्सा बन गयी है।
इन अफसरों को मिली नयी तैनाती (Transfer List IAS UP)
- महेंद्र सिंह तंवर, उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण
- नितिन गौर, नगर आयुक्त, नगर निगम गाजियाबाद
- मनीष मीणा, मुख्य विकास अधिकारी, मथुरा बनाए गए
- अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण
- हिमांशु नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी बनाए गए
- अतुल वत्स, उपाध्यक्ष, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण
- सूरज पटेल, मुख्य विकास अधिकारी, फतेहपुर बनाए गए
- अमित आसरी, नगर आयुक्त, नगर निगम अलीगढ़
- अंकुर कौशिक, मुख्य विकास, अधिकारी चित्रकूट बनाए गए
- अंकुर लाठर, उपाध्यक्ष, बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण
- दिव्य प्रकाश गिरि, विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग
- सत्य प्रकाश, अपर आयुक्त आबकारी, प्रयागराज
- अमृतपाल कौर, सीडीओ, सुल्तानपुर
- कृष्ण कुमार गुप्ता, विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग
- संजीव सिंह, विशेष सचिव, वित्त विभाग
- रविंद्र पाल सिंह, विशेष सचिव भाषा विभाग, निदेशक हिंदी संस्थान
- सान्या छाबड़ा, सीडीओ, अमेठी
ये है तबादलों की लिस्ट (Transfer List IAS UP)
UP Politics News: अखिलेश यादव की अगुवाई में विधायकों का पैदल मार्च कल, ये है कार्यक्रम
UP Politics News: यूपी में विपक्षी दलों की आंकी जा रही ताकत, सपा का है ये स्टैंड
Psychology Facts in Hindi: निजी कम्पनियां भी अपना बिजनेस बढाने के लिए करती हैं इनका इस्तेमाल
9 Psychology Fact and Truth of Life: जीवन के दस मनोवैज्ञानिक सत्य