Mansoon Season में यूपी में बालू-मौरम की नहीं होगी कमी, इस IAS ने की है ये व्यवस्था
- 98 Views
- Mediavarta Desk
- July 4, 2022
- News Uttar-Pradesh
लखनऊ: यूपी में बालू और मोरम का अब तक सबसे ज्यादा भंडारण हुआ है। इस वजह से मानसून के समय प्रदेश में बालू, मौरंग की कमी होने की संभावना कम है। उचित रेट पर यह लोगों को मिले इसके भी प्रबंध हैं। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव डा रोशन जैकब ने यह दावा किया है। मानसून सीजन में खनन बाधित होने के बावजूद उपखनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
यूपी में बालू के भंडारण व बिक्री के लिए 201 लाइसेंस स्वीकृत
लाइसेंसी के पास 1772756 घन मीटर बालू उपलब्ध है
मोरम के लिए 246 लाइसेंस स्वीकृत
इनके पास 5473899 घन मीटर मोरम उपलब्ध
लाइसेंस धारकों के माध्यम से बालू एवं मोरम की बिक्री की व्यवस्था
लाइसेंस धारकों का विवरण जनपदवार माइन-मित्रापोर्टल (minemitra.up.gov.in) पर उपलब्ध
विक्रेता का नाम, नंबर, खरीद की जगह और उसका लोकेशन, बालू व मौरम की मात्रा भी आनलाइन देख सकेंगे लोग
जनपद से सम्बंधित भंडारण केंद्र के सम्बन्ध में ऐप से प्राप्त कर सकते हैं जानकारी