Uttar Pradesh: इस विभाग के अधिकारियों की होगी आनलाइन परीक्षा, परखी जाएगी दक्षता और विभागीय ज्ञान
- 87 Views
- Mediavarta Desk
- June 20, 2022
- News Uttar-Pradesh
लखनऊ: यूपी में अब एक विभाग के अधिकारियों की आनलाइन परीक्षा होगी। उसके जरिए उनकी दक्षता और विभागीय ज्ञान परखा जाएगा। विभागीय ज्ञान परखने का यह अनूठी पहल इस वर्ष हुई है। पर यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाएगी। हम बात कर रहे हैं यूपी के गन्ना विकास विभाग की। अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेडडी ने यह पहल की है। ?
हर वर्ष परखा जाएगा विभागीय ज्ञान
इस परीक्षा के जरिए गन्ना विभाग के जनपदीय व परिक्षेत्रीय अधिकारियों का हर वर्ष ज्ञान परखा जाएगा। इस बाबत अलग-अलग वर्गवार परीक्षा होगी। पूर्व में भी ऐसी परीक्षा आयोजित हो चुकी है। 25 जून से 25 जुलाई के बीच कई चरणों में आनलाइन दक्षता परीक्षा होगी। यह परीक्षा विभागीय विषयों से ही संबंधित होगी। उप्र चीनी मिल संघ के एमडी रमाकांत पांडेय को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है।
आनलाइन परीक्षा का क्या है मकसद?
अपर मुख्य सचिव के मुताबिक मुख्यालय से जारी होने वाले सूचनाओं व दिशा निर्देशों का फील्ड स्तर पर गहनता से स्टडी की जाती है या नहीं। इस परीक्षा का मकसद यही परखना है। योजनाओं के सफल क्रियान्यवन के लिए जरूरी है कि सभी विभागीय प्रपत्रों का सही ज्ञान हो। जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिल सके।
व्यावहारिक ज्ञान उपलबध कराने में सक्षम बनेंगे अधिकारी
दरअसल, गन्ना विकास विभाग मुख्यालय से जारी होने वाले आदेश, प्रपत्र, सूचनाएं, दिशा-निर्देश विस्तृत होते हैं। इनकी स्टडी किए बिना या इन्हें समझे बिना सही सूचनाएं किसानों को उपलब्ध कराना संभव नहीं है। परीक्षा का मकसद विभागीय ज्ञान परखने के साथ अधिकारियों को व्यवहारिक ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए सक्षम बनाना भी है।
ये है परीक्षा का टाइम टेबल
25 जून को गन्ना पर्यवेक्षक
04 जुलाई को गन्ना विकास निरीक्षक/खांण्सारी निरीक्षक
11 जुलाई को ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक/खाण्डसारी अधिकारी
18 जुलाई को जिला गन्ना अधिकारी/सहायक चीनी आयुक्त
25 जुलाई को उप गन्ना आयुक्त/उप चीनी आयुक्त
150 प्रश्नों की होगी परीक्षा
हर सही प्रश्न के लिए दो अंक
गलत उत्तर देने पर एक अंक की माइनस मार्किंग
परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अधिकारियों की वार्षिक रिर्पोट पर होगी विशेष टिप्पणी
गन्ना विकास विभाग के सभी अधिकारी होंगे शामिल
परीक्षाओं से अधिकारियों/कर्मचारियों के ज्ञान में होगी वृद्धि
परीक्षा देने के लिए अधिकारी व कर्मचारी आदेशों, दिशा-निर्देशों की करेंगे स्टडी
गन्ना कृषकों को बेहतर सेवा प्रदान करने में होगी सहूलियत