img

रायबरेली (इम्तियाज अहमद खान)। सदर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी आर. पी. यादव (राम प्रताप यादव) को जनता का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है। आर. पी. यादव के साथ-साथ उनके पक्ष में पार्टी कार्यकर्ता व आम जनता भी वोट मांग रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से जनता के हित में की गई घोषणाओं की वजह से इस बार शहर से लेकर गांव तक सपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है। आर. पी. यादव ने आज नगर पालिका क्षेत्र के रही और अमावा ब्लॉक के गांवों का दौरा किया।

उन्होंने मीरगंज, बरवारीपुर, पूरे छेदी, सिकंदरपुर, सराय मुगला, पूरे घेरा, कसेहटी, उमरा, खसपरी, उफरामऊ आदि दर्जनों गांवों में लोगों से जनसंपर्क कर वोट मांगे। उन्होंने जनता से अपील किया कि इस बार आप लोगों को किसान के बेटे को विधायक बनाना है। समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही आवारा जानवरों से निजात मिलेगी, गरीबों को राशन और घी मिलेगा, किसानों को बिजली फ्री मिलेगी। इस जनसंपर्क में उनके साथ जिला उपाध्यक्ष रामसेवक वर्मा, लल्ला प्रसाद, राज कुमार, जय सिंह, अयोध्या गौतम, अंकित शर्मा, तेजराम चौधरी, अब्दुल्ला असर, इमरान खान, प्यारे गौतम, शीबू खान, गोली, संदीप, सुंदर बाबू, शिवलाल आदि मौजूद रहे।