योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के लिए दोबारा निकलेगा टेंडर, अधूरी बोली के चलते करना पड़ा रदद
- 114 Views
- Mediavarta Desk
- July 5, 2022
- News Uttar-Pradesh
Lucknow: योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के लिए अब दोबारा टेंडर निकलेगा। पूर्व में फिल्म सिटी के टेंडर आमंत्रित किए गए थे। पर सिर्फ एक ही कम्पनी ने इस कार्य के लिए टेंडर डाला। जिसकी वजह से टेंडर रदद करना पड़ा। अब 6 जुलाई को राजधानी में इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक होगी। बैठक में तय होगा कि अगले टेंडर की डेट क्या होगी।
बता दें कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी विकसित की जानी है। इस सिलसिले में टेंडर आमंत्रित किए गए थे। पर सिर्फ एक ही कम्पनी ने इस काम के लिए टेंडर डाला। वह टेंडर भी अधूरा निकला, क्योंकि निविदा के लिए जरूरी फीस नहीं जमा की गयी थी। ऐसी दशा में यह टेडर स्वीकार ही नहीं हुआ।
यह फिल्म सिटी यीडा के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में विकसित होनी है। तीन चरणों में फिल्म विकसित की जाएगी। यीडा ने विकासकर्ता कंपनी के बाबत ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किए थे। जिसकी अंतिम तारीख 30 जून थी। टेंडर चार कम्पनियों की तरफ से खरीदा गया था। उनमें एलएंडटी, फॉक्स स्टूडियो के अलावा कंसोर्सियम में शामिल यूनिवर्सल स्टूडियो थी। पर सिर्फ एक ही कम्पनी ने निविदा जमा की वह भी अधूरी निकली।