Symptoms of Pregnancy Hindi: कितने दिन में दिखने लगते हैं प्रग्नेंसी के लक्षण, पीरिएड मिस होने से पहले ही गर्भावस्था का चल सकता है पता
- 316 Views
- Mediavarta Desk
- June 6, 2022
- Health
Symptoms of Pregnancy Hindi: आपके जेहन में सवाल उठता होगा कि आखिर कितने दिन में प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखने लगते हैं। क्या पीरिएड मिस होने से पहले ही यह जाना जा सकता है कि आप गर्भवती हैं या नहीं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है प्रेग्नेंसी के लक्षण कंसीव करने के तीन से चार दिन बाद ही दिखने लगते हैं। यदि इन पर ध्यान दिया जाए तो आप प्रेग्नेंसी के बारे में जान सकते हैं और फिर समय से जांच कराकर इसकी पुष्टि भी कर सकते हैं।
प्रग्नेंसी के तीन से चार दिन बाद दिखने लगते हैं ये लक्षण (Symptoms of Pregnancy Hindi)
मौजूदा भागमभाग माहौल और बिगड़ी लाइफस्टाइल की वजह से महिलाओं को कंसीव करने में समस्या हो रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यदि ऐसे में कोई महिला कंसीव करती है तो कपल को इससे कोई छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है। कुछ लोग जल्द ही बच्चा चाहते हैं, उनका पीरिएड मिस होने के समय तक सब्र रखना मुश्किल होता है। कपल के कंसीव करने के तीन से चार दिन बाद ही ऐसे लक्षण दिखने लगते है। जिससे गर्भावस्था का पता लगाया जा सकता है। अब आपको ज्यादा दिन इंतजार करने की जरूरत नहीं है। यहां ऐसे ही लक्षणों (Sign of Pregnancy in hindi)के बारे में बताया जा रहा है, जो आपके लिए मददगार साबित होगा।
शुरू हो जाता है वैजाइना डिस्चार्ज (Vaginal Discharge During Symptoms of Pregnancy In Hindi)
प्रेग्नेंसी के तुरंत बाद ही वैजाइनल डिस्चार्ज होना शुरू हो जाता है। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि प्रेग्नेंसी के तुरंत बाद शरीर में तेजी से हार्मोनल बदलाव होने लगते हैं। वैजाइना की कोशिकाएं तेजी से बढने लगती है। उसकी वाल मोटी होने लगती है। ऐसे में थोड़ा डिस्चार्ज भी हो सकता है। पर यदि उस डिस्चार्ज में बदबू हो या वजाइन में जलन या दर्द लगे तो डाक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है, क्योंकि तब इंफेक्शन के चांसेज होते हैं।
रक्तस्राव होना (Bleeding During Symptoms of Pregnancy In Hindi)
जब भ्रूण आपकी बच्चेदानी के सेल्स से चिपकता है तो वहां ब्लड वेसल्स में दिक्क्त होती है। वह फट जाते हैं। इसकी वजह से आपको हल्का रक्तस्राव सा दिख सकता है। पर यह रक्तस्राव पीरिएड का नहीं होता है, क्योंकि पीरिएड का रक्तस्राव एक फ्लो में निकलता है। ऐसे में आप कन्फ्यूज मत हों। पेट या कमर में दर्द भी महसूस हो सकता है। यूट्रस में क्रैम्पिंग जैसा फीलिंग आ सकती है। पर ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता। पर कंसीव करने के तीन से चार दिन बार तमाम महिलाओं में ऐसे लक्षण पाए जाते हैं।
ब्रेस्ट में शुरू हो जाता है बदलाव (Changes During Symptoms of Pregnancy In Hindi)
इतना ही नहीं ब्रेस्ट में भी परिवर्तन शुरू हो जाता है। आप कंसीव करने के तीन से चार दिन बाद ही अपने ब्रेस्ट में परिवर्तन महसूस कर सकती हैं। इसमें भारीपन, झनझनाहट के साथ दर्द की फीलिंग भी सकती है। या फिर ब्रेस्ट को छूने पर दर्द भी महसूस हो सकता है।
थकान लगना (Pregnancy In Hindi)
चूंकि कंसीव करने के तुंरत बाद से ही शरीर में तेजी से हार्मोनल बदलाव होने लगते हैं। इसकी वजह से महिलाओं को थकान महसूस होती है। ऐसी स्थिति में महिला यदि ज्यादा देर खड़ी रहे तो उसे अनकम्फर्टेबल महसूस होता है। उसका आराम करने का मन करता है। ऐसी स्थिति में महिलाओं को आराम करने की सलाह दी जाती है।
उल्टी होना या जी मिचलाना (Pregnancy In Hindi)
कंसीव करने के कुछ दिन बाद ही महिलाओं में मार्निंग सिकनेस देखा गया है। कुछ महिलाओं को यह दोपहर में परेशान करता है। कई को यह लक्षण शाम के समय दिखते हैं। पर ऐसे पीरिएड में जी मिचलाना या उल्टी आना आम है। किचेन में काम करते वक्त बदबू महसूस हो सकती है।
पीरिएड मिस होने से पहले के समय को नहीं कर सकते नजरअंदाज
वैसे कुछ मामलों में पीरिएड मिस होने से पहले ही उबकाई, जी मिचलाना व उल्टी की समस्या महसूस होती है। पर कुछ मामलों में ऐसा नहीं भी होता है। हालांकि जब पीरिएड आने का समय होता है, उस समय ऐसा महसूस हो सकता है। चूंकि उस समय भी भ्रूण के विकास की प्रक्रिया चल रही होती है। जिसमें कई हफ्ते लगते हैं। फिर भी आप पीरिएड मिस होने से पहले के समय को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। आपको अभी से सतर्क हो जाना और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना है।
पीरिएड महिलाओं को गर्भावस्था के लिए करता है तैयार
यह प्राकृतिक है कि महिलाओं को हर माह पीरिएड आता है। यह प्राकृतिक तौर पर महिलाओं के शरीर को संभावित गर्भावस्था के लिए प्रीपेयर करता है। भले ही आपका गर्भ माह के दूसरे पखवारे के समय से है। पर बच्चे के बर्थ की संभावित गणना हमेशा पीरिएड शुरू होने के पहले दिन से की जाती है। अक्सर बातचीत के दौरान महिलाएं इस तथ्य को लेकर असमंजस जाहिर करती हैं। पर यह सत्य है कि बच्चे के जन्म की तारीख की संभावित गणना में उस तारीख का उपयोग किया जाता है। जिस तारीख को महिला को पीरिएड आया था। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।
इस तरह आपको योजना बनाने में मिलेगी मदद
ऐसे समय में महिलाओं को खुद को गर्भधारण करने के लिए तैयार करना चाहिए। उन्हें अपने पीरिएड आने की तिथि कहीं लिख लेनी चाहिए। ताकि उन्हें अपने पीरिएड आने के समय का सही पता लग सके। इससे आपको गर्भधारण के समय योजना बनाने में मदद मिलती है।
धीमी चलती है यह प्रक्रिया
दरअसल गर्भधारण के समय के बारे में आप निश्चित नहीं हो सकते है। यह आपको बिना बताएं अचानक होता है। और आपको इसके बारे में पता भी नहीं चलता। जब शरीर में शुरूआती लक्षण दिखने लगते हैं तो आपको पता चलना शुरू होता है कि आप र्गभवती हैं। चूंकि यह प्रक्रिया इतने धीमे चलती है कि यह महसूस होने में महिलाओं को कई हफ्ते लग सकते हैं।
सबसे मजबूत शुक्राणु ही जा पाता है आगे
महिलाओं के शरीर के ओवरी यानि अंडाशय से निकलने के बाद ओवा यानि अंडाणु कम अवधि तक जीवित रह सकता है। उसकी यात्रा यहीं से शुरू हो जाती है। उसे ओवरी से फैलोपियन टयूब तक पहुंचने में 24 घंटे तक का टाइम लगता है। यहीं पर शुक्राणु का ओवा के साथ फर्टिलाइजेशन होता है। वैसे अंडाणु, शुक्राणु की तुलना में कम समय तक जीवित रहता है। सबसे मजबूत शुक्राण ही आगे जा पाता है। गतिशील शुक्राणु सर्विक्स या गर्भाशय ग्रीवा से निकलकर गर्भाशय तक पहुंचता है और फिर फैलोपियन टयूब तक जा पाता है।
इन बातों का रखें ध्यान, जब हो एक हफ्ते का गर्भ (Pregnancy In Hindi)
-पीरिएड शुरू होने के समय को रिकार्ड में रखें। इसका भी ध्यान रखें कि कब तक आपको रक्तस्राव होता है। यह आपके लिए यह पता लगाने में सहायक होगा कि कब आपके गर्भधारण करने की संभावना है।
-यदि आप वाकई में गर्भधारण करना चाहती हैं तो पहले आप गर्भनिरोधक चीजों को इस्तेमाल बंद कर दें।
-यदि आप गर्भनिरोधक गोलियां ले रही हैं तो आपके चक्रों को सामान्य स्थिति में आने में थोड़ा समय लग सकता है।
-डिलीवरी के पहले ही विटामिंस जरूर लें। यदि आप कोई भी दवा का प्रयोग करने जा रहें तो अपने डाक्टर से इस बारे में सलाह जरूर लें।
-जंक फूड से परहेज करें। व्यायाम करें। हरी सब्जियों का प्रयोग करें। समय पर मेडिकल चेकअप कराएं।
डिस्कलेमर:—हमारा उददेश्य गर्भवती महिलाओं को उनके खान पान के लिए जरूरी अवेयरनेस उपलब्ध कराना है। आप अपने खान पान के संबंध में डाक्टरी सलाह जरूर लें। अलग अलग लोगों पर अलग अलग चीजों का प्रभाव अलग होता है। फिर भी आपको धूम्रपान और एल्कोहल लेने से बचें। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और किसी भी स्थिति में जच्चा और बच्चा के स्वास्थय के लिए अनुकूल नहीं माना जाता है। प्रेग्नेंसी के समय आप योग और मेडिटेशन को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं। इसके लिए किसी प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक से सम्पर्क करके ही आगे बढें।
- #Bleeding During Symptoms of Pregnancy In Hindi
- #Changes During Symptoms of Pregnancy In Hindi
- #Pregnancy In Hindi
- #symptoms of pregnancy
- #Vaginal Discharge During Symptoms of Pregnancy In Hindi
- 1 month pregnant symptoms
- 1 week early pregnancy stomach
- 1 week pregnant
- 1 week pregnant belly
- 1 week pregnant belly size
- 1 week pregnant stomach pain
- 10 days late for period no symptoms
- 10 weeks pregnant symptoms
- 11 weeks pregnant symptoms
- 12 weeks pregnant symptoms
- 13 weeks pregnant symptoms
- 14 weeks pregnant symptoms
- 15 weeks pregnant symptoms
- 16 weeks pregnant symptoms
- 17 weeks pregnant symptoms
- 18 weeks pregnant symptoms
- 19 weeks pregnant symptoms
- 1st month pregnancy symptoms
- 1st trimester pregnancy symptoms
- 1st week pregnancy symptoms
- 2 days before missed period
- 2 days late period symptoms
- 2 months pregnant symptoms
- 2 weeks pregnant symptoms
- 20 weeks pregnant symptoms
- 21 weeks pregnant symptoms
- 22 weeks pregnant symptoms
- 23 weeks pregnant symptoms
- 25 weeks pregnant symptoms
- 29 weeks pregnant symptoms
- 3 days pregnant symptoms
- 3 months pregnant symptoms
- 3 weeks pregnant symptoms
- 30 weeks pregnant symptoms
- 33 weeks pregnant symptoms
- 34 weeks pregnant symptoms
- 35 weeks pregnant symptoms
- 36 weeks pregnant symptoms
- 37 weeks pregnant symptoms
- 38 weeks pregnant symptoms
- 4 months pregnant symptoms
- 4 weeks pregnant symptoms
- 4th month pregnancy symptoms
- 5 weeks pregnant symptoms
- 5th month pregnancy symptoms
- 6 weeks pregnant symptoms
- 7 days late period no pregnancy symptoms
- 7 months pregnant symptoms
- 7 weeks pregnant symptoms
- 70 early signs of pregnancy
- 8 months pregnant symptoms
- 8 weeks pregnant symptoms
- 8th month pregnancy symptoms
- 9 weeks pregnant symptoms
- abortion symptoms
- before pregnancy symptoms
- beginning pregnancy symptoms
- bleeding during early pregnancy
- bleeding in early pregnancy 4 weeks
- bloody mucus discharge during early pregnancy
- body itching during pregnancy at night
- breast changes during pregnancy
- breast changes in early pregnancy
- brown discharge early pregnancy
- brown discharge in early pregnancy 4 weeks
- cervical mucus early pregnancy
- cervix dilation symptoms
- chemical pregnancy symptoms
- conception symptoms
- cough during pregnancy
- cramping during early pregnancy
- cramping in early pregnancy
- discharge during early pregnancy
- dizziness during pregnancy
- dizziness in pregnancy
- early miscarriage
- early miscarriage symptoms
- early miscarriage symptoms 2 weeks
- early pregnancy
- early pregnancy bleeding
- early pregnancy discharge
- early pregnancy pulse
- early pregnancy symptoms
- early pregnancy symptoms before missed period
- early pregnancy symptoms in hindi
- early signs of pregnancy
- early signs of pregnancy after hcg injection
- early signs of pregnancy before missed period
- early signs of pregnancy discharge
- early signs of pregnancy urine
- eclampsia symptoms
- ectopic pregnancy symptoms
- egg white discharge early pregnancy
- first 72 hours of pregnancy symptoms
- first signs of pregnancy
- first signs of pregnancy yeast infection
- first symptoms of pregnancy
- first trimester pregnancy symptoms
- first week pregnancy symptoms
- first week signs of pregnancy
- frequent urination during pregnancy
- frequent urination pregnancy
- gestational diabetes symptoms
- headaches during pregnancy
- heartburn during pregnancy
- heartburn pregnancy
- hidden pregnancy signs
- implantation bleeding after missed period
- implantation bleeding pregnancy test
- implantation bleeding symptoms
- implantation cramps
- implantation signs
- initial symptoms of pregnancy
- itching during pregnancy
- itching during pregnancy in 9th month
- itching in pregnancy
- leg pain during early pregnancy
- leg pain in early pregnancy
- leg swelling during pregnancy
- lower abdominal pain in early pregnancy 2 weeks
- lower back pain in early pregnancy 2 weeks
- miscarriage symptoms
- missed period and cramping in lower abdomen
- mood swings during pregnancy
- morning sickness symptoms
- nausea pregnancy
- no pregnancy symptoms
- one month pregnancy symptoms
- one week pregnancy symptoms
- ovulation symptoms trying conceive
- pcos pregnancy symptoms
- placenta previa symptoms
- positive pregnancy test but bleeding like a period
- positive signs of pregnancy
- pre eclampsia symptoms
- pre pregnancy symptoms
- pre pregnancy symptoms before missed period
- pregnancy bloating
- pregnancy fatigue
- pregnancy headaches
- pregnancy heartbeat symptoms
- pregnancy mood swings
- pregnancy symptoms after missed period
- pregnancy symptoms after ovulation day by day
- pregnancy symptoms before missed period
- pregnancy symptoms before period
- pregnancy symptoms by week
- pregnancy symptoms in hindi
- pregnancy symptoms in marathi
- pregnancy symptoms in telugu
- pregnancy symptoms week 1
- pregnancy symptoms week by week
- second pregnancy symptoms
- shortness of breath during pregnancy
- signs and symptoms of pregnancy
- signs milk is coming in during pregnancy
- signs of ectopic pregnancy
- signs of labour pains
- signs of miscarriage
- signs of pregnancy
- signs of pregnancy 1 week
- signs of pregnancy after abortion
- signs of pregnancy before missed period
- signs your pregnancy is going well in the first trimester
- spotting during early pregnancy
- spotting in early pregnancy
- symptoms after ovulation if not pregnant
- symptoms of getting pregnant
- symptoms of incomplete abortion
- symptoms of labour pain in 9th month
- symptoms of low amniotic fluid
- symptoms of open cervix during pregnancy
- symptoms of ovulation day
- symptoms of pregnancy after hsg test
- symptoms of pregnancy during periods
- Symptoms of Pregnancy Hindi
- symptoms of pregnancy in first month
- symptoms of rising hcg levels
- tubal pregnancy symptoms
- twin pregnancy symptoms
- vaginal discharge during early pregnancy
- vaginal discharge during pregnancy
- vaginal discharge early pregnancy
- vaginal discharge pregnancy
- vaginal itching during pregnancy
- very early pregnancy symptoms
- very early signs of pregnancy 1 week
- very early signs of pregnancy 2 week
- vomiting blood during pregnancy
- vomiting during pregnancy
- vomiting in pregnancy
- warning signs of pregnancy
- watery discharge during early pregnancy
- watery period blood sign of pregnancy
- wet watery discharge sign pregnancy
- white discharge before period sign of pregnancy
- white discharge during early pregnancy
- white discharge early pregnancy
- white discharge sign of pregnancy