img

Reliance JioMart WhatsApp Number in Hindi: अब आप व्हाटसएप्प के जरिए भी अपने सामानों की खरीददारी कर सकते हैं। रिलायंस जियो मार्ट के आनलाइन पोर्टल और फेसबुक के प्रोडक्ट व्हाटसएप्प के बीच इसको लेकर हालिया एक समझौता या साझेदारी (Introducing the First End-to-End Shopping Experience) हुई है। रिलायंस इंडस्ट्री ने जियो मार्ट आनलाइन शापिंग पोर्टल (JioMart comes to WhatsApp) लांच किया है। जियो मार्ट के डिजिटल ई-कामर्स प्लेलटफार्म पर आप व्हाटसएप्प के जरिए अपने सामानों का आर्डर कर सकेंगे।

आनलाइन शापिंग कम्पनियों के बीच कठोर प्रतिस्पर्धा

जियो मार्ट और फेसबुक की इस साझेदारी (Meta and Jio launch grocery shopping on WhatsApp in India) से देश में आनलाइन शापिंग कम्पनियों के बीच कठोर प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है। अब तक अमेजान, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केटट और ग्रोफर्स जैसे प्लेयर ही आनलाइन शापिंग के बाजार में थे। पर अब जियो मार्ट (How to use JioMart on WhatsApp) उन्हें कडी टक्कर देने के लिए तैयार है, हालांकि अभी यह योजना (Reliance JioMart WhatsApp Number )सिर्फ टेस्टिंग के लिए महाराष्ट्र के तीन उपनगरों में शुरू की गयी है। उनमें नवीं मुम्ब्ई, कल्यान और ठाणे के इलाके शामिल हैं।

ये है Reliance JioMart WhatsApp Number

How to use JioMart on WhatsApp: यदि आप भी जियोमार्ट से सामानों का ऑर्डर करना चाहते हैं तो नीचे WhatsApp Number और सामान आर्डर करने का तरीका उपलब्ध कराया जा रहा है। आप उसे फालो करके जियो मार्ट से सामान का आर्डर कर सकते हैं।

1) जियोमार्ट का व्हाट्सएप्प नंबर +918850008000 है।
2) पहले इस नम्बर को अपने मोबाइल फोन में सेव करें।
3) फिर व्हाटसएप्प‍ खोलें और दिए गए नम्बर पर हाय का मैसेज भेजें।
4) जैसे ही आप दिए गए नम्बर पर मैसेज भेजेंगे, रिप्ला्ई आएगा।
5) आपको अपने सामानों को आर्डर करने के लिए एक लिंक मिलेगा।
6) लिंक पर क्लिक करते ही जियो मार्ट की वेबसाइट खुल जाएगी।
7) जियो मार्ट की वेबसाइट पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, Address दर्ज कर Proceed बटन पर क्लिक करें।
8) फिर सामान चुनें और आर्डर प्लेस कर दें।
9) आर्डर किया गया सामान दो दिन के अंदर आपके दिए गए पते पर पहुंच जाएगा।

ध्यान देने वाली बात

शुरूआती दौर में जियोमार्ट की तरफ से डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, आपको अपने सामानों का आर्डर करने के बाद खुद ही नजदीकी जियोमार्ट स्टोर तक जाना होगा और अपने सामानों को प्राप्त करना होगा। आपको अपना सामान लेने कब जाना है, इसकी जानकारी भी आपको व्हाटसएप्प पर मैसेज के जरिए उपलब्ध करायी जाएगी।

कहां से और क्या सामान खरीद सकते हैं? (Reliance JioMart WhatsApp Number)

–किराना का सामान।
–पूरी तरह लांच होने पर निःशुल्क होम डिलीवरी मिलेगी।
–जियो मार्ट का मकसद तीन करोड़ छोटी किराना दुकानों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाना।
–जियो मार्ट करीब 1200 किराना स्टोर के साथ आनलाइन शापिंग का यह काम शुरू करने जा रही है।
–जियो की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

NEET-PG 2022 counselling स्थगित: संशोधित तिथि व अन्य विवरण जानें

Apple iphone 14 Pro Max Launch Date: स्मार्टफोन को मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी

Maruti Suzuki Grand Vitara SUV की लाजवाब डिजाइन, माइलेज

March Session in Kashmir JKBOSE: मार्च से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र

What is Positive Pay System for cheques?/चेक के लिए सकारात्मक भुगतान प्रणाली क्या है?

Positive Pay System SBI : कैसे संशोधित, एक्टिवेट या कैंसिल करें/ How to Modify, Activate or Cancel