Sara Ali Khan-Shubman Gill Dating? रेस्टोरेंट में दोनों दिखें साथ, अब वायरल हो रहे लाजवाब मीम्स
- 240 Views
- Mediavarta Desk
- August 31, 2022
- Entertainment
Sara Ali Khan Shubman Gill Dating: एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम पहली बार एक क्रिकेटर के साथ आया है। सारा अली खान और युवा क्रिकेटर शुभमन गिल एक साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर दिखे हैं। उनकी साथ डिनर करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि अब तक कहा जा रहा था कि शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ डेट कर रहे हैं, पर अब नयी तस्वीार सामने आने के बाद साफ हो गया है कि सारा अली खान और शुभमन डेट कर रहे हैं।
पहले कार्तिक आर्यन को डेट करने की अफवाह थी (Sara Ali Khan Shubman Gill)
दरअसल, एक्टर सैफ अली खान की बड़ी बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan Shubman Gill) की पहले कार्तिक आर्यन को डेट करने की अफवाह थी, आर्यन के साथ वह फिल्म ‘लव आजकल 2’ में दिखी थी। इधर शुभमन गिल इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। फरवरी 2017 में शुभमन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरू किया था। वैसे सारा ‘अतरंगी रे’ में पर्दे पर आखिरी बार दिखी थीं। उनका विक्कील कौशल के साथ भी एक प्रोजेक्ट है।
अब वायरल हो रहे लाजवाब मीम्स
शुभमन गिल टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर हैं। हालिया दिनों में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। शुभमन गिल वेस्टइंडीज़ और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज़ में छाए रहे। वह अभी ब्रेक पर हैं क्योंकि एशिया कप 2022 में शामिल नहीं हो सके। अब उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के देखे गए
वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के देखे गए। दोनों एक रेस्तरां में डिनर कर रहे थे। किसी फैन उनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। अब यह तस्वीर वायरल हो गई है। चूंकि शुभमन का नाम पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जुड़ा था। अब दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
*Girl named Sara exists*
Shubman Gill: pic.twitter.com/wvNZYfb1DO
— Sagar (@sagarcasm) August 30, 2022
यह तस्वीर वायरल होने के बाद कई तरह के मीम्स बनने लगे। वायरल मीम में लिखा है कि सारा तो सारा होवे है, भले ही तेंदुलकर हो या फिर खान, अलग-अलग तरह के फनी पोस्ट भी शेयर किए जा रहे हैं।
Shubman gill's obsession with the name Sara>>>>>
😭😭 pic.twitter.com/lIncmy4RCf— Harshit (@imharshit05) August 29, 2022
Shubman Gill dating Sara ali khan is something that shouldn't have happened 😕😔 . #Shubmangill pic.twitter.com/GGq6TP1wl8
— azad 7.7.81 (@AzadNazrana) August 30, 2022
Any girl with sara name exists
Le shubman gill pic.twitter.com/g5acWRNWf0
— pant pan (@pant_fann) August 29, 2022
आपको बताते चलें कि शुभमन गिल को भविष्य का सुपरस्टार माना जा रहा है। अभी तक उन्होंने टीम इंडिया में दमदार प्रदर्शन किया है।
Brahmastra Movie Advance Booking हुई शुरू, इस तारीख से इंडिया में शुरू होगी बुकिंग
Reliance JioMart WhatsApp Number से कर सकते हैं खरीददारी
NEET-PG 2022 counselling स्थगित: संशोधित तिथि व अन्य विवरण जानें
Apple iphone 14 Pro Max Launch Date: स्मार्टफोन को मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी
Maruti Suzuki Grand Vitara SUV की लाजवाब डिजाइन, माइलेज
- mimes viral
- sara ali khan charge per movie
- sara ali khan fee
- sara ali khan hit or flop
- sara ali khan house address
- sara ali khan ka phone number
- Sara Ali Khan-Shubman Gill
- Sara Ali Khan-Shubman Gill Dating
- Sara Ali Khan-Shubman Gill viral mimes
- sara tendulkar age
- shubman gill age
- shubman gill and sara tendulkar instagram
- shubman gill and sara tendulkar together
- shubman gill instagram
- shubman gill ipl 2022
- shubman gill relationship
- wife of shubman gill