
Pension News: पेंशनधारकों को राहत मिलने वाली खबर आयी है। अब पेंशनर्स को अपने जीवन प्रमाण पत्र यानि लाइफ सर्टिफिकेट की जांच के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। वीडियो काल के माध्यम से भी अब वह अपनी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे। देश के प्रतिष्ठित बैंक, बैंक आफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने कस्टमर्स के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है। अब पेंशनर्स अपने घर पर ही वीडियो काल करके अपने जीवन का प्रमाण पत्र दे पाएंगे। बैंक आफ बड़ौदा के टवीट से इसकी जानकारी मिली है।
पेंशनर्स को हर साल जमा करना होता है लाइफ सर्टिफिकेट
पेंशनर्स को हर साल अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। नवम्बर माह में इस प्रमाण पत्र को जिस बैंक से पेंशनर्स की पेंशन बन रही होती हैं। उस बैंक में जमा करना होता है। ऐसे में यदि कोई पेंशनर्स समय से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने से चूक जाता है तो उसको मिलने वाले पेंशन पर इसका असर पड़ता है। वह बंद भी हो सकती है। पर अब इस प्रमाण पत्र को डिजिटल मोड में भी दिया जा सकता है। बैंक आफ बड़ौदा ने अपने किए गए टवीट के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया है कि सालाना लाइफ सर्टिफिकेट (Annual Life Certificate) जमा करने को पेंशनर्स वीडियो काल के माध्यम भी अपना सकते हैं।
Ab Pension par full attention. Submit your life certificate at ease of home through a video call. To know more log on https://t.co/0mnyo6yJBE#BankofBaroda #AzadiKaAmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/M3mdGJjWHx
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) October 31, 2022
ऐसे जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट
1. बैंक की वेबसाइट Bankofbaroda.com पर जाएं।
2. जिस पीपीओ और बैंक के खाता नम्बर में आपका पैसा आता है। उसे दर्ज करें।
3. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा।
4. उसे सबमिट करें और क्लिक करें।
5. उसके बाद काल नाउ या बाद में, किसी एक विकल्प को चुनें।
6. इसके बाद आपके पास वीडियो काल आएगा।
7. आपको वीडियो काल में बैंक आफ बड़ौदा का एजेंट दिखायी देगा।
8 बस अब पेंशनर्स को अपना आईडी और डिटेल्स दर्ज करना होगा।
9. फिर दोबारा आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
10.अब आप अपना जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते हैं।
इस तरह भी कर सकते हैं जमा
बैंक या डाक विभाग का उपयोग करके लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
12 सार्वजनिक बैंकों का एक गठबंधन है।
इनमें एसबीआई, PNB, बीओबी, बीओआई, केनरा बैंक व बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सीओआई और इंडियन बैंक आदि शामिल हैं।
Kal Ka Rashifal Tuesday 8 November 2022 Aaj Ka Rashifal 8 November 2022
IAS Awanish Sharan का ये कमेंट हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
श्री हनुमान चालीसा: पढें सभी संकट होंगे दूर /Lord Hanuman Chalisa Lyrics
Bhojpuri Song Chai Ya Chumma : बवाल मचा दिया कल्लू और रक्षा के इस रोमांटिक सॉन्ग ने, वीडियो देखें
करन जौहर ने खुद को बताया आलिया भटट की बेटी का नाना, लोगों ने कहा कब उसे लांच कर रहे हो