Chronic obstructive pulmonary disease, COPD, COPD symptoms, COPD causes, COPD risk factors, COPD complications, COPD prevention, COPD Prevention Tips : क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) (copd) ऐसी बीमारी है, जिसमें फेफड़ों के वायुमार्ग सिकुड़ जाते हैं, सांस लेने में कठिनाई होती है, ऐसा शुरु होने पर शरीर के अंदर से कार्बन डाई ऑक्साइड बेहतर तरीके से बाहर नहीं निकल पाती। फिर व्यक्ति की दिक्कतें बढती हैं, और उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एस्ट्रोजन फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। दवाइयों, ऑक्सीजन, थेरेपी इत्यादि से इस रोग से छुटकारा पाया जा सकता है।
महिलाओं को ज्यादा खतरा (COPD)
पुरुषों की तुलना में महिलाओं को इस रोग से ज्यादा खतरा हो सकता है। महिलाओं के फेफड़े पुरुषों के मुकाबले छोटे होते हैं। वह सिगरेट अथवा अन्य प्रकार के धुएं के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं।
COPD के आम लक्षण – COPD symptoms
लंबे समय से चल रही खांसी
बहुत अधिक मात्रा में बलगम बनना
सांस लेने में दिक्कत होना
थकान लगना
बिना वजह वजन कम होना
लगातार स्मोकिंग से बढती है समस्या
सामान्यतया सीओपीडी के लक्षण तभी दिखते हैं, जब फेफड़ों को ज्यादा नुकसान पहुंच चुका होता है। यदि कोई लगातार स्मोकिंग कर रहा है, तो यह समस्या ज्यादा बढ़ने लगती है। इसलिए जरुरी है कि आप इस बीमारी के संकेतों को समय से पहचानें। ताकि इसका इलाज कर इससे निजात पायी जा सके।
COPD के लक्षण और कारण
क्रॉनिक कफ – सीओपीडी का मुख्य लक्षण लंबे समय से चल रही खांसी या कफ का होना है। सीओपीडी ग्रस्त व्यक्ति लगातार पूरे दिन खांसी की समस्या से जूझता रहता है। यदि आपको 4 से 8 हफ्तों से अधिक समय तक कफ की समस्या हो रही है, तो यह सीओपीडी के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
पीला अथवा हरा बलगम – सीओपीडी का दूसरा मुख्य लक्षण ज्यादा बलगम बनना है। यदि बलगम का रंग पीला अथवा हरा दिखता है, तो यह किसी इंफेक्शन होने की तरफ संकेत करता है।
सांस लेने में दिक्कत- सीओपीडी का तीसरा अहम लक्षण सांस लेने में परेशानी होना है। काफी देर चलने या चढ़ाई के बाद यदि आपको पूरे दिन थकावट रहती है, तो यह संकेत देता है कि आपके फेफड़े वीक हो रहे हैं।
बिना वजह वजन कम होना – इसका चौथा अहम कारण बिना किसी वजह लगातार वजन कम होना है, यदि आपका वजन बिना किसी वजह लगातार कम हो रहा है, तो आपको डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
COPD के कारण- causes of COPD
जो लोग सिगरेट या तंबाकू का सेवन ज्यादा करते हैं। उन्हें सीओपीडी का खतरा बना रहता है। इसका अन्य मुख्य कारण प्रदूषण मतलब धुएं आदि के संपर्क में ज्यादा समय तक रहना भी है। या फिर यदि आप केमिकल के संपर्क में ज्यादा रहते हैं तो आपको सीओपीडी का खतरा हो सकता है।
इन्हें सीओपीडी का सबसे ज्यादा खतरा – COPD risk factors
लंबे समय से स्मोकिंग कर रहे लोगों को
अस्थमा के मरीजों को
धूल और केमिकल्स के संपर्क में रहना वाले लोगों को
सीओपीडी के कारण होने वाली दिक्कतें – COPD complications
श्वसन संक्रमण- इंफेक्शन से फेफड़ों के टिशू डैमेज होने का खतरा। सीओपीडी पीड़ितों को जुकाम और निमोनिया आसानी से होता है।
हृदय से जुड़ी दिक्कतें- डाक्टर हृदय संबंधित बीमारियों का भी खतरा जताते हैं।
फेफड़ों का कैंसर
फेफड़ों की धमनियों में हाई ब्लड प्रेशर
डिप्रेशन
सीओपीडी से कैसे पाए छुटकारा – COPD Prevention Tips
धूम्रपान न करें।
धूल और केमिकल्स के संपर्क में बहुत अधिक मत रहें।
जानिए वृषभ राशि का स्वामी, लकी कलर, स्टोन, लकी दिन और वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं
जानिए मेष राशि का स्वामी, लकी कलर, स्टोन, लकी दिन और वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं
Makar Rashi | मकर राशि: 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 नवंबर 2022 को होंगे 5 बड़े चमत्कार
Mangal Rashi Parivartan 2022: इन तीन राशियों के लिए 5 दिसंबर तक लाभकारी है ये योग
Mangal Rashi Parivartan 2022: इन तीन राशियों के लिए 5 दिसंबर तक लाभकारी है ये योग