लखनऊ बाॅडी बिल्डर्स एण्ड फिजिक एसोसिएशन ने किया भोजन का वितरण
- 82 Views
- Mediavarta Desk
- June 2, 2021
- News
लखनऊ । लखनऊ बाॅडी बिल्डर्स एण्ड फिजिक एसोसिएशन द्वारा कोविड महामारी के दौरान हनुमान सेतु पर कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए निःशुल्क भोजन का वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें : चोरी हो गई एसओजी की बोलेरो, गाड़ी में सो रहे दारोगा को भी नहीं लगी भनक
एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज खरे ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान लाखों लोगे के आय का कोई साधन नही रहा है। एक तरफ जहां लोग कोविड से पीड़ित है दूसरी ओर आय ना होने से लाखो लोगो के भोजन का कोई इंतजाम नही है। सरकार द्वारा भोजन उपलब्ध कराये तो जा रहे है लेकिन समाज में रहने वाले हम सभी आम इंसान का भी कर्तव्य है कि हम सभी जिनता भी कर सके एक दूसरे की मदद जरूर करें।
यह भी पढ़ें : आईना को आईना दिखाना होगा, दिवंगत पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव के आखिरी बोल
भोजन वितरण के दौरान एसोसिएशन के महासचिव रामनिहाल यादव ने कहा कि एसोसिएशन के द्वारा समय-समय पर लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क भोजन एवं दवाईयों को वितरण किया जा रहा है और भविष्य में भी किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से संयुक्त सचिव देव वर्मा, कार्यकारी सदस्य जगजोत सिंह मौजूद रहे।
- covid epidemic
- distribution of food
- distribution of free food
- Hanuman Setu
- hindi news
- hindi news live
- hindi news today
- in hindi news
- Latest Hindi news
- Lucknow Body Builders and Physique Association
- today hindi news
- up hindi news
- कोविड महामारी
- निःशुल्क भोजन का वितरण
- भोजन का वितरण
- लखनऊ बाॅडी बिल्डर्स एण्ड फिजिक एसोसिएशन
- हनुमान सेतु