img

Mulayam Singh Yadav News: यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के देहांत के बाद उनका शरीर सड़क मार्ग से लखनऊ लाया जा रहा है। शनिवार को गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी थी। उन्हें शुगर की समस्या थी और अन्य बीमारियों का भी इलाज चल रहा था। जिस वक्त साधना गुप्ता की मौत हुई, उस वक्त मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल में ही थे।


अंतिम संस्कार पिपरा घाट पर

पहले खबर आयी थी​ कि उनका शव एयरलिफ्ट कराकर लाया जाएगा। पर अब ताजा जानकारी मिली है कि उनका शव सड़क मार्ग से ही आ रहा है। उनका अंतिम संस्कार रविवार को राजधानी के पिपरा घाट पर होगा। दोपहर एक बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सीएम योगी करेंगे पार्थिव शरीर का दर्शन

सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम हस्तियां मुलायम सिंह के आवास पर सुबह पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने पहुंचेंगे। इसको देखते हुए उनके आावास के इर्द गिर्द सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।


सुखबीर सिंह बादल ने जताया दुख

शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि खबर सुनकर स्तब्ध हूं। यादव परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

मुलायम सिंह यादव परिवार के ये सदस्य हैं पॉलिटिक्स में एक्टिव, जानिए किस महिला ने सबसे पहले सियासत में रखा कदम

मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के निधन पर इन हस्तियों ने जताया दुख

मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता की इलाज के दौरान मौत, मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज

क्या यूपी विधानपरिषद में नेता विरोधी दल का दर्जा समाप्त करना असंवैधानिक है? जानिए क्या कहा सपा नेता लाल बिहारी यादव ने