
महराजगंज रायबरेली (पी0 एन0 शर्मा)। गुरुवार को क्षेत्र के खैरवा मजरे मुरैनी गांव में विशाल जनसभा में उमड़ा जनसैलाब को लक्ष्मीकान्त रावत ने किया संबोधित। बताते चलें बछरावां विधानसभा से अपना दल (एस), भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी लक्ष्मीकान्त रावत की जनसभा में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा और जमकर नारे लगे युवाओं में भारी जोश देखने को मिला।
यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार ने जो भी वादे किए सारे झूठे साबित हुए
पूर्व विधायक राम लाल अकेला, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह, डाo माता फेर सिंह, जनमेजय सिंह, राजन सिंह (बाबू जी), रामकुमार सिंह, डब्बू सिंह अन्य वरिष्ठ लोगों ने भारी मतों से जीत का आशीर्वाद लक्ष्मीकान्त रावत को दिया। पूर्व विधायक राम लाल अकेला ने सपा पर जमकर निशाना साधा और लक्ष्मीकान्त रावत को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए जनता से आशीर्वाद लिया। भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही और भारी संख्या में बुजुर्ग, युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
यह भी पढ़ें : साइकिल चली विजय की ओर
पूर्व विधायक राम लाल अकेला की दहाड़ के बाद विपक्षियों में बढ़ी बैचेनी। इस मौके पर रानू सिंह, राजकुमार सिंह (मोंगा सिंह), सरोज गौतम एडवोकेट, वीरेन्द्र गौतम, गंगा सागर पाण्डेय, अत्रिकान्त द्विवेदी प्रधान, सनी सिंह, सूर्य प्रकाश वर्मा, भोलू सिंह, विजय सिंह एडवोकेट, रणविजय सिंह, पवन सिंह, आशु मिश्रा, जय भद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।