Latest up IAS transfer list: इधर बुदेलखंड एक्सप्रेस वे का उदघाटन, उधर यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस
- 486 Views
- Mediavarta Desk
- July 17, 2022
- Uttar-Pradesh
Latest up IAS transfer list: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) के उदघाटन के बाद सीएम के विशेष सचिव रहे शुभ्रांत कुमार शुक्ला को कन्नौज का डीएम बनाया गया। शुक्ला अब तक डीएम चित्रकूट के पद पर नियुक्त थे। एक्सप्रेस वे चित्रकूट से भी होकर गुजरता है।
Latest up IAS transfer list: इधर पीएम नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) का उदघाटन किया, उधर देर रात पांच आईएएस (Indian Administrative Service)अफसरों के तबादले हो गएं। IAS शुभ्रांत कुमार शुक्ला को डीएम कन्नौज बनाया गया है। शुक्ला अब तक डीएम चित्रकूट के पद पर नियुक्त थे। ऐसे समय में यह नियुक्ति अहम मानी जा रही है। वह भी तब, जब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जिन सात जिलों से होकर गुजर रहा है। उनमें चित्रकूट भी शामिल है।
सीएम योगी के विशेष सचिव रहे हैं शुभ्रांत कुमार शुक्ला
वैसे शुभ्रांत कुमार शुक्ला, सीएम योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव भी रहे हैं। मार्च 2021 में उन्हें विशेष सचिव मुख्यमंत्री के पद से स्थानान्तरित कर चित्रकूट का डीएम बनाया गया था। स्थानीय लोगों का मानना है कि उस समय वहां डीएम रहे शेषमणि पांडेय ने धार्मिक व पर्यटन के क्षेत्र में चित्रकूट के विकास कामों को एक नया मुकाम दिया था। उसके पहले सीएम योगी चित्रकूट का लगातार चार बार दौरा कर चुके थे। पर जैसे ही पंचायत चुनाव नजदीक आएं, उनका तबादला हो गया और वर्ष 2013 बैच के IAS (Indian Administrative Service) शुभ्रांत कुमार शुक्ला को चित्रकूट का डीएम बनाया गया था।
इन पांच IAS अफसरों के हुए तबादले (Latest up IAS transfer list)
शनिवार देर रात पांच IAS (Indian Administrative Service) अफसरों के तबादले किए गए। उनमें एक डीएम का तबादला भी किया गया। डीएम चित्रकूट रहे शुभ्रांत कुमार शुक्ला को डीएम कन्नौज बनाया गया। उनकी जगह नगर आयुक्त बरेली के पद पर नियुक्त अभिषेक आनन्द को भेजा गया है। जगदीश, सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज को विशेष सचिव आबकारी विभाग के पद पर भेजा गया है। खेमपाल सिंह, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (प्रशासन), सहकारिता विभाग को सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। निधि गुप्ता, वत्स, विशेष सचिव आबकारी विभाग को बरेली का नगर आयुक्त बनाया गया है।
कन्नौज के SP भी बदलें
कन्नौज के डीएम के साथ एसपी भी बदले गएं। पुलिस अधीक्षक, कन्नौज, राजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनकी जगह पुलिस अधीक्षक सतर्कता, लखनऊ के पद पर तैनात रहे कुंवर अनुपम सिंह को तैनात किया गया है।
इन IPS अफसरों के भी हुए तबादले

Viral Video: छोटी बच्ची का ये 26 सेकेंड का वीडियो आपका दिल जीत लेगा
Viral Video: मछली के साथ कुत्ते ने किया खेला, इंसानों से ज्यादा संवदेनशील निकला जानवर
बढती आबादी को लेकर सीएम योगी के दिए गए बयान पर छिड़ी बहस, मुख्तार अब्बास नकवी ने कही ये बात
Uttarakhand में राष्ट्रपति चुनाव के लिए की गयी हैं ये तैयारियां
राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का जौली एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने किया स्वागत
Uttarakhand सीएम बनने के बाद जब पहली बार पीएम मोदी से मिले धामी तो क्या हुआ, बतायें अपने अनुभव
CM Yogi Adityanath के आदेश के बाद यूपी में बन रहा ये बोर्ड, जानिए क्या होगा फायदा