Latest news for coronavirus in India in Hindi: देश में कोरोना वायरस से हर घंटे हो रही एक मौत, 7584 नये केस
- 128 Views
- Mediavarta Desk
- June 10, 2022
- News
Latest news for coronavirus in India in Hindi: देश में कोरोना वायरस के पीड़ितों की बढती संख्या एक बार फिर डराने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोविड—19 के 7584 नये केस आए हैं। कोरोना वायरस से मौतें एक बार फिर शुरू हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हुई है। यानि देश में हर घंटे कोरोना वायरस से एक मौत हुई है। आंकड़ों को देखा जाए तो मौजूदा समय में देश में कुल 36,267 कोरोना के सक्रिय केस हैं।
पाजिटिविटी रेट 2.26 फीसदी (Latest news for coronavirus in India in Hindi)
देश में हर दिन कोरोना वायरस के सैम्पल की जांच चल रही है। ICMR यानि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के मुताबिक कल देश भर में कोविड 19 के 3,35,020 सैम्पल की जांच की गयी है। अब तक 85.41 करोड़ से ज्यादा सैम्पलस का परीक्षण किया जा चुका है। चौंकाने वाली बात यह है कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के सैम्पल की जांच में पाजिटिविटी रेट 2.26 फीसदी पाया गया। हालांकि इससे संक्रमितों का साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट भी निकाला जाता है, जो 1.50 फीसदी है।
अब तक कुल 5,24,747 मौते (Latest news for coronavirus in India in Hindi)
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना से अब तक कुल 5,24,747 मौते हो चुकी हैं। दिल्ली में भी संक्रमण के मामले तेजी पकड़ रहे हैं। गुरूवार को देश की राजधानी में 622 नये केस जांच में सामने आए थे। दो संक्रमितों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हो गयी। देखा जाए तो दिल्ली में संक्रमण दर ज्यादा है। यहां संक्रमण की दर 3.17 प्रतिशत है। इस तरह दिल्ली में अब तक कोरोना से पीड़ितों की संख्या 19,10,163 हो चुकी है, 22,216 की मौत भी हो चुकी है।
महाराष्ट्र में बढ रहे मामले (Latest news for coronavirus in India in Hindi)
महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों के 2,813 नए केस.
करीब चार माह की अपेक्षा इस माह के इस एक दिन में सबसे ज्यादा केस आए.
चौबीस घंटे में एक मौत संक्रमण की वजह से हुई।
महाराष्ट्र में इलाज करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 11,571.
बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,701 नए केस आए थे.
देश भर में 100वें दिन कोरोना पीड़ितों के 7,000 से अधिक मामले
दैनिक मामलों में करीबन 39 प्रतिशत की बढोत्तरी.
प्रतिदिन का संक्रमण दर 111 दिनों बाद दो प्रतिशत से ज्यादा.
Best Dialogue in Hindi Film: हिंदी फिल्मों के ये डायलाग अब भी मशहूर