गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अयोध्या के दीपोत्सव से लौटकर वनटांगिया गांव में दीपावली मनायी और फिर मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर () परिसर में जनता दरबार लगाया। उन्होंने 350 से अधिक फरियादें सुनी, अधिकारियों को मामलों के जल्द निस्तारण के लिए कहा।
मंगलवार सुबह से ही सक्रिय नजर आएं CM Yogi Adityanath
योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार सुबह से ही सक्रिय नजर आएं। उन्होंने मंमंदिर में पूजा-पाठ के बाद गौ सेवा की। गायों व बछड़ों को गुड़-चना खिलाया। इस दौरान वह एक-एक गाय व बछड़ों का नाम पुकारते रहें और उन्हें गुड़—चना खिलाते गए। फिर वह मंदिर परिसर में ही लगे जनता दरबार में पहुंचे और वहां पहले से मौजूदा लोगों की शिकायतें सुनीं।ज्यादातर मामले राजस्व, पुलिस, बिज़ली और झगड़े आदि से जुड़े रहे। CM Yogi Adityanath ने सबकी शिकायतों को गंभीरता से सुना। उनके शिकायती पत्रों को अधिकारियों को निस्तारण के लिए देते रहें। इस दौरान सीएम योगी ने फ़रियादी महिलाओं के साथ आए बच्चों को दुलराते भी रहे।
Aaj Ka Panchang 25 October: आज का पंचांग 25 अक्टूबर 2022
Aaj ka rashifal 24 October 2022, Horoscope Today, Rashifal Today
Coronavirus New Variant: कोरोना वायरस के नये वैरिएंट से आ सकती है महामारी की नयी लहर