img

How to apply agnipath?, agnipath yojana registration 2022, How to apply for Agniveer in Indian Army, how to apply for agneepath scheme 2022 : अग्निपथ योजना (agneepath yojana) के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभी भारतीय थल सेना (Indian Army) और नौ सेना (Indian Navy) के लिए रजिस्ट्रेशन (agnipath yojana registration 2022) की प्रक्रिया में इच्छुक अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इन दोनों सेनाओं में एक जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। पर भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। वायु सेना ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए 24 जुलाई को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी अंतिम ​तिथि 5 जुलाई को शाम पांच बजे तक ही ​थी। उसका समय अब समाप्त हो चुका है। पर अभी आप थल सेना (Indian Army) और नौ सेना (Indian Navy) में अग्निवीर (Agniveer) की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ​अग्निपथ योजना (agneepath registration) में आनलाइन आवेदन करना होता है।

 

Agnipath Yojana Registration 2022: भर्ती के लिए कैसे करेंगे अप्लाई? (How to apply agnipath)

 

अग्निपथ योजना (agnipath yojana) के तहत तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। तीनों शाखाओं द्वारा भर्ती की प्रक्रिया अलग-अलग होगी। इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन (aap online apply lr sakte hain) कर सकते हैं। भारतीय सेना (Indian Army) की आफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। भारतीय थल सेना (Indian Army) के लिए joinindianarmy.nic.in, नौ सेना में अग्निवीर योजना के तहत अप्लाई करने के लिए www.joinindiannavy.gov.in और वायु सेना में भर्ती के लिए indianairforce.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन्हीं वेबसाइट के माध्यम से आपको भर्ती प्रक्रिया और परीक्षा के सिलेबस की जानकारी भी मिलेगी।

 

Agnipath Yojana Registration 2022: इन इंपार्टेंंट दस्तावेजों को पास रखकर करें अप्लाई (How to apply agnipath)

 

जो उम्मीदवार अग्निपथ योजना (agnipath yojana) के तहत रजिस्ट्रेशन (Agnipath Yojana Registration 2022) करना चाहते हैं, उन्हें अपने साथ कुछ दस्तावेंजों को अनिवार्य रूप से रखना चाहिए। रजिस्ट्रेशन के समय आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है। इनमें ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट, आवास प्रमाण पत्र और एफिडेबिट यानि शपथ पत्र।

 

Agnipath Yojana Registration 2022: ऐसे करें अप्लाई (How to apply agnipath)

 

पहले उम्मीदवार इन ​वेब लिंक पर क्लिक कर भारतीय सेना के जिस शाखा में अग्निवीर (Agnipath Yojana Registration 2022) के लिए आवेदन (How to apply for Agniveer in Indian Army) करना चाहते हैं, उसकी साइट पर जाएं। भारतीय थल सेना के लिए joinindianarmy.nic.in, नौ सेना के लिए www.joinindiannavy.gov.in और वायु सेना में भर्ती के लिए agnipathvayu.cdac.in साइट पर जाएं फिर नये रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

 

सावधानी के साथ पूरी करें पंजीकरण प्रक्रिया (agnipath yojana registration 2022)  

 

उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अपनी पंजीकरण प्रक्रिया (agnipath yojana registration 2022)  को सजगता और सावधानी के साथ पूरी करें। पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी करने के बाद लागिन करें और आपकी एजूकेशनल क्वालिफिकेशन और व्यक्तिगत जानकारी का पूरा विवरण भरें। इसके अलावा आपको अपने कुछ कागजात अपलोड भी करने पड़ेंगे तो उन्हें पहले से अपने पास रखकर ही रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू करें। कागजात अपलोड करने के बाद जरूरी परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क के भुगतान के बाद अब आप फार्म को सबमिट कर दें और भरे गए फार्म का एक प्रिंटआउट भी निकाल लें।

 

Agnipath Yojana Registration 2022: इन बातों का भी रखें ध्यान (How to apply agnipath)

 

अप्लाई करने से पहले यह समझ लें कि भारतीय सेना ( Indian Army)के जिस शाखा के लिए आप अप्लाई करने जा रहे हैं। पहले उससे संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा और आप अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana Registration 2022) के तहत भारतीय सेना की उस शाखा में अप्लाई के लिए आवश्यक पात्रता रखते हैं या नहीं। यह समझना होगा। फिर उस वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाकर लागिन करके फार्म भरा जाएगा।

 

फार्म भरते समय  सही ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर का ही इस्तेमाल करें

 

आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ए​डमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर यह एडमिट कार्ड भेजा जा सकता है। इसलिए फार्म भरते समय हमेशा एक वैद्य व सही ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर का ही इस्तेमाल करें। अग्निपथ भर्ती रैली 2022 (Agnipath Yojana Registration 2022) में आपको तभी प्रवेश मिलेगा, जब आपके पास अग्निपथ एडमिट कार्ड होगा।

 

Agnipath Yojana Registration 2022: भारतीय वायु सेना के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (How to apply agnipath in Indian airforce)

 

-भारतीय वायुसेना के वेब एड्रेस agnipathvayu.cdac.in पर जाकर पहले न्यू यूजर अथवा रिजस्टर लिंक को क्लिक करें।

-उसके बाद साइन अप (sign up)का विवरण भरें।

-आपके दर्ज किए गए ई मेल आईडी (email ID) और मोबाइल नम्बर (Mobile Number) पर वेरिफिकेशन कोड यानि ओटीपी प्राप्त होगा।

-आपको उसे भरकर अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर वेरिफाई करना होगा।

-इसके बाद आपके पंजीकृत ईमेल पर एक पासवर्ड आएगा और साथ ही आपके सामने साइन इन (sign IN) पेज भी खुल जाएगा।

-अब आपको उस पेज पर दिए गए विकल्पों में ई मेल आईडी और प्राप्त पासवर्ड भरना होगा।

-उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, उस पर आपको अपना नया पासवर्ड बनाना होगा, क्योंकि आपको मेल पर प्राप्त पासवर्ड सिस्टम जेनरेटेड था।

-पासवर्ड रिसेट करने के बाद साइन इन पेज पर आपको रिडायरेक्ट किया जाएगा।

-अब उस पेज पर आप अपनी ईमेल आईडी और रिसेट किए गए पासवर्ड के साथ लागिन करें।

-अब आप अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

 

Agnipath Yojana Registration 2022: भारतीय थल सेना के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (How to apply agnipath in Indian army)

 

-उम्मीदवार भारतीय सेना (Indian Army) की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

-होमपेज पर अग्निपथ (Agnipath Yojana Registration 2022) टैब दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

-आपके सामने एक नया पेज आएगा, उस पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा।

-आपको उस रजिस्ट्रेशन (Agnipath Yojana Registration 2022) के लिंक पर क्लिक करना होगा।

-अपने साथ जरूरी दस्तावेज जरूर रखें और उनसे आपके सामने दिए गए पेज पर पूछे गए विवरण को दस्तावेजों से मिलान कर भरें।

-फिर अपने लागिन विवरण का उपयोग करते हुए अब आप आवेदन के लिए लागिन करें।

-आवेदन करते समय जरूरी कागजात अपलोड करने होंगे। फिर अपना एप्लीकेशन सबमिट करें।

-मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें।

-फार्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें। यह भविष्य में आपके काम आएगा।

 

Agnipath Yojana Registration 2022: भारतीय नौ सेना के लिए ऐसे करें आनलाइन आवेदन (How to apply agnipath in Indian Navy)

 

-भारतीय नौ सेना (Indian Navy) की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

-रजिस्ट्रेशन करें, इसमें वैध ईमेल आईडी व मोबाइल नम्बर का उपयोग करें।

-अब आपने जिस ईमेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन किया है, उसकके साथ लागिन करें।

-फिर करंट अपाच्युर्निटी लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद अप्लाई के लिंक पर क्लिक कर आवेदन दर्ज करें।

-आवेदन के दौरान जिन विवरणों की जानकारी आपसे मांगी जा रही है, उन्हें पूरा करें, कोई भी जानकारी अधूरी न भरें।

-फिर अपना फार्म सबमिट करें।

 

इनका भी रखें ध्यान

 

-अपना फार्म सबमिट करने से पहले यह जांच लें कि सभी भरे गए विवरण सही हैं या नहीं।

-जो भी दस्तावेज आपने अपलोड किए हैं। वह ठीक से अपलोड हुए हैं या नहीं। यदि नहीं तो उन्हें फिर से अपलोड करें।

-आप अपना जो भी फोटोग्राफ अपलोड कर रहे हैं, उसका बैकग्रांउड नीला होना चाहिए और तस्वीर की क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए।

-फार्म भरने से पहले अपने अंक पत्र और जरूरी दस्तावेज साथ रखें।

-सजगता से सारी जानकारी फार्म में भरें। अन्यथा फार्म की जांच के बाद किसी भी स्तर पर उन्हें खारिज किया जा सकता है।

-यह भी ध्यान दें कि चयन की प्रक्रिया के दौरान आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर न बदले, क्यों​कि भर्ती से जुड़ी जानकारी व अन्य चीजों के लिए आपसे इन्हीं माध्यमों से सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Agnipath Yojana Registration 2022: भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए चाहिए ये योग्यताएं

 

how to apply agnipath
Eligibility For Agniveer in Indian Army

 

Agnipath Yojana Registration 2022: क्यों बनी ​अग्निपथ योजना? (Agnipath Scheme Detail in Hindi)

 

अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana Registration 2022) डिजाइन करने का मकसद सशस्त्र बलों में युवा प्रोफाइल को सक्षम बनाना है। यह योजना सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को और बढ़ाएगा और ‘जोश’ व ‘जज्बा’ का एक नया कलेवर देगा। सशस्त्र बलों (Indian Army) में परिवर्तनकारी बदलाव लाएगा, जो समय की जरूरत है। ऐसी परिकल्पना है कि इस योजना के जरिए सेना की औसत आयु करीबन 4-5 साल कम होगी।

 

अन्य क्षेत्रों में भी अपना योगदान दे सकते हैं

 

कुशल, परिश्रमी और आत्म अनुशासित युवाओं से जो अन्य क्षेत्रों में भी अपना योगदान दे सकते हैं, उससे राष्ट्र (India) का लाभ होता है। इस योजना (Agnipath Yojana Registration 2022) से उन प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता होगी, जिनकी प्राकृतिक आपदाओं, राष्ट्र पर बाहरी या आंतरिक खतरों के समय जरूरत होती है। इससे युवाओं के शारीरिक फिटेनस के साथ देश भक्ति की भावना में बढोत्तरी होगी। यह योजना (Agnipath Yojana Registration 2022) प्रमुख तौर पर रक्षा सुधार की तरफ उठाया गया कदम है, जो सशस्त्र बलों (Indian Army) की भर्ती की नीति में नये युग की शुरूआत की तरह हैं।

 

Agnipath Yojana Registration 2022 : आयकर के दायरे से बाहर होगी सेवा निधि, 11.71 लाख की सेवा निधि मिलेगी (Agnipath Scheme Detail in Hindi)

 

अग्निवीरों (Agnipath Yojana Registration 2022) को मिलने वाली सेवा निधि आयकर के दायरे से बाहर होगी। उन्हें ग्रेच्युटी या पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा। उन्हें अपनी कार्यावधि के दौरान 48 लाख रूपये का जीवन बीमा कवर मिलेगा। अग्निवीरों (Agniveer) को चार साल के कार्यकाल के बाद समाज में ज्यादा बेहतर योगदान दे सकते हैं।अग्निवीर (Agniveer) ने जो कौशल प्राप्त किया है। उसे एक प्रमाण पत्र के रूप में मान्यता दी जाएगी। इन चार वर्षों में अग्निवीर (Agniveer) परिपक्व हो जाएंगे। चार साल की नौकरी के बाद उनके लिए अन्य अवसर भी मौजूद रहेंगे। करीबन 11.71 लाख रुपये की मिलने वाली सेवा निधि उन्हें अपने आगे की योजना को पूरा करने में मदद करेगी।

 

(Agniveer)इन सेवाओं में अग्निवीरों (Agniveer) को दस फीसदी आरक्षण (Agnipath Yojana Registration 2022)

 

-रक्षा मंत्रालय की 16 पीएसयू समे​त अन्य जाब में

-केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में

-Asam राइफल्स में

 

Agnipath Yojana Registration 2022: इन केंद्रीय विभागों की नौकरियों में मिलेगी सहूलियत

 

-मर्चेंट नेवी में छह अवसरों में मौका मिलेगा

-पेट्रोलियम मंत्रालय

-आवास मंत्रालय

-नागरिक उडडयन मंत्रालय

-शिक्षा और कौशल विकास-उद्यमिता मंत्रालय

-वित्तीय सेवाएं महकमा

-स्कूल शिक्षा-साक्षरता विभाग

 

Agneepath Scheme के खिलाफ विरोध जारी है। उधर Defense Minister Rajnath Singh ने रविवार को इस सिलसिले में एक बैठक की, जिसमें सेना के तीनों प्रमुख शामिल थे। उसके बाद पत्रकारों को डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने संबोधित किया।

 

ये रहीं खास बातें

 

-Agneepath Scheme वापस नहीं होगी

-Agnipath Protest की हिंसा में शामिल लोगों को भर्ती में जगह नहीं मिलेगी

-योजना के बदलाव पहले से प्रस्तावित थे, ये किसी दबाव में नहीं किए गए

-सेना में 30 साल की उम्र वाले सैनिकों की बड़ी संख्या

-सेना में जोश और होश दोनों का कांबिनेशन चाहते हैं

-‘अग्निवर’ को देश की सेवा में जान जाने पर एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा

-अगले 4-5 वर्षों में सैनिकों की भर्ती 50-60 हजार होगी

-बाद में यह बढ़कर 90 हजार से एक लाख हो जाएगा

-46,000 से छोटी शुरुआत की है

-यह सुधार लंबे समय से लंबित था

-उम्मीदवारों को लिखित शपथ पत्र देना होगा

-कि वे विरोध या हिंसा का हिस्सा नहीं थे

-उसका पुलिस सत्यापन होगा

-सेना को युवा बनाने के लिए विदेशी ताकतों पर भी स्टडी की

-अगस्त की पहली छमाही में शुरू होंगी सेना भर्ती के लिए रैलियां

-दिसंबर के पहले सप्ताह तक आ जाएगी ‘अग्निवीर’ की पहली खेप

-दूसरी खेप फरवरी तक आएगी

-सेना देश के हर गांव को टच कर 83 भर्ती रैलियां करेगी

-‘अग्निवीर’ का पहला जत्था नौसेना के लिए 21 नवंबर तक

-इस साल दिसंबर तक वायु सेना ‘अग्निवीर’ के पहले बैच का नामांकन करेगी

 

Agnipath Yojana Registration 2022: अग्निपथ योजना क्या है और इसके क्या फायदे हैं? (agnipath yojna kya hai aur iske kya fayade hain)

 

भारतीय सशस्त्र बलों में अग्निपथ योजना एक ऐसी योजना है जिसमें चयनित उम्मीदवारों को चार साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जाएगा। चार साल की अवधि पूरी होने पर अग्निवीर अनुशासित होकर सोसायटी में जाएंगे। अन्य क्षेत्रों में अपनी पसंद की नौकरी में अपना करियर बनाने के लिए जाएंगे।

 

नामांकन के लिए एक अवसर मिलेगा

 

संगठनात्मक आवश्यकता और सशस्त्र बलों की नीतियों के आधार पर, अपनी चार साल की अवधि पूरी करने के बाद अग्निवीरों को स्थायी संवर्ग में नामांकन के लिए एक अवसर मिलेगा। इनमें से 25% तक अग्निवीर को सशस्त्र बलों में नियमित संवर्ग के रूप में नामांकित होने के लिए चयनित किया जाएगा। यह योजना भारतीय युवाओं के लिए एक अवसर प्रदान करती है, जो देश की सेवा करने के इच्छुक हैं, कम अवधि के लिए वह इस योजना के माध्यम से सशस्त्र बलों में भर्ती हो सकते हैं। यह योजना सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को बढ़ाती है।

 

लाभ

 

इस प्रस्ताव में युवाओं को छोटी अवधि के लिए सेना में सेवा करने का अवसर प्रदान करने की परिकल्पना की गई है। सशस्त्र बलों में युवा और अनुभवी कर्मियों के बीच एक अच्छा संतुलन सुनिश्चित करके, यह एक बहुत अधिक युवा और तकनीकी रूप से कुशल युद्ध लड़ने वाले बल को भी जन्म देगा।

 

योजना के व्यापक उद्देश्य क्या हैं? (yojna ka uddeshya kya hai)

 

-सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को बढ़ाने के लिए।

-समाज से युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए, देश के तकनीकी संस्थानों का लाभ उठाकर, उभरती हुई आधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाकर उपयोग में लाने के लिए।

-राष्ट्र की सेवा करने के इच्छुक युवाओं को थोड़े समय के लिए वर्दी में अवसर प्रदान करने के लिए।

-युवाओं में शस्त्र बलों के लोकाचार, साहस, सौहार्द, प्रतिबद्धता और टीम वर्क को आत्मसात करने के लिए।

-अनुशासन, गतिशीलता, प्रेरणा और जैसी योग्यताएं, कार्य-कौशल और गुण प्रदान करना
ताकि युवा एक संपत्ति बने रहें।

 

योजना से कौन से लाभ अर्जित करने की परिकल्पना की गई है? (agnipath yojna he kya labh hoga)

यह योजना सशस्त्र बलों, राष्ट्र, व्यक्तियों के लिए एक जीत की स्थिति होगी।

 

राष्ट्र

-विविधता में एकता पर आधारित समान अवसर।

-सेना के साथ सशक्त, अनुशासित और कुशल युवाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण

 

सशस्त्र बल

-ऊर्जावान, प्रशिक्षित युवाओं के अनुकूल बदलती गतिशीलता के साथ परिवर्तनकारी विकास के माध्यम से बेहतर युद्ध की तैयारी।

-कठोर और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के साथ सर्वश्रेष्ठ का चयन।

-युवाओं और अनुभव के इष्टतम संतुलन द्वारा यूथफुल प्रोफाइल।

-तकनीकी संस्थानों से शामिल करके स्किल इंडिया के लाभों का लाभ उठाने का प्रयास।

 

व्यक्तियों के लिए

-युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने और सेवा करने का सपना पूरा करने का अवसर

ताकि युवा सैन्य अनुशासन, प्रेरणा, कौशल और शारीरिक फिटनेस को आत्मसात करें।

 

Frequently Asked Question (FAQs)

 

  1. क्या महिलाएं भी अग्निपथ योजना के माध्यम से भर्ती हो सकती हैं? (Can women also get recruited through Agneepath scheme?)

 

-जी, महिलाएं भी अग्निपथ योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है कि कुल पदों में से 20 फीसदी पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी।

 

2. अग्निपथ योजना 2022 में सिलेक्शन कैसे होगा?(How will the selection be done in Agneepath Yojana 2022?)

 

-उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी, उसमें उत्तीर्ण होने के साथ शारीरिक पैरामीटर में भी फिट बैठना होगा।

 

3. अग्निपथ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 2022 कब शुरू होगा?(When will the registration for Agneepath Yojana 2022 start?)

 

-अग्निपथ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। वायु सेना के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 05 जुलाई थी। सेना के तीनों विंग के लिए अलग-अलग पंजीकरण होगा।

 

4. अग्निपथ योजना के तहत किन-किन पदों पर भर्तियां की जाएंगी। (Under the Agneepath scheme, which posts will be recruited)

 

-भारतीय थल सेना में अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल और अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनेशन) के साथ अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती होगी।

-भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती होगी।

-भारतीय नौ सेना में अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर के पदों पर भर्ती होगी।

 

5. क्या 8वीं पास भी अग्निपथ योजना के तहत अप्लाई कर सकते हैं?(Can 8th pass also apply under Agneepath scheme?)

 

-हां, 8वीं पास लोग अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आनलाइन फार्म भर सकते हैं।

 

Agneepath Myths vs Facts

What is agneepath scheme? जानिए हर सवाल का जवाब

Tejaswi Yadav : Agniveer Recruitment में जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने पर उठाए सवाल तो लोगों ने दिखाया आईना

Best Movies of Dharma Productions: ये हैं धर्मा प्रोडक्शंस की दस ब्लाकबस्टर फिल्में

Old Mythological Hindi Movies: ये हैं हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित बेस्ट फिल्में

Early Pregnancy Symptoms in Hindi: 3-4 दिन बाद दिखने लगते हैं ये लक्षण

Funny Memes in Hindi: ये मीम भेज कर दिया जाब रिजेक्शन का जवाब, रातों रात बन गयी टिकटाक स्टार

Subconscious Mind Power: समझें ब्रेन की कार्यशैली, सोचें सकारात्मक और बदलें अपना जीवन