img

कमलापुर सीतापुर(महेंद्र कुमार)। विकासखंड कसमंडा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चार दिवसीय प्रशिक्षण आर बी एस बी सिंह इंटर कॉलेज कमलापुर में दूसरे दिन खंड शिक्षा अधिकारी कसमंडा सुशील कुमार सिंह के द्वारा पहुंच कर उनको विद्वत प्रथम दिन में बच्चों के विकास एवं स्तर व स्वतंत्र एवं निर्देशित खेलों के माध्यम से विकास प्रक्रिया को समझाया गया।

वह पीपीटी के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों को बताया गया द्वितीय दिवस में बच्चों की मांसपेशियों को मजबूत करने व मानसिक दक्षता विकास हेतु विभिन्न गतिविधियां पीपीटी के माध्यम से बताई गई खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार सिंह के द्वारा बताया गया की खेल दो प्रकार के होते हैं। स्वतंत्र खेल और निर्देशित खेल जिसमें प्रथम खेल यहां बच्चे स्वयं ही खेल का पहल करते हैं एवं खेल के नियम भी स्वयं बनाते हैं । वह निर्देशित खेल यहां खेल का पहल अध्यापक एवं कार्यकत्री द्वारा किसी निर्धारित उद्देश्य किया जाता है।

वह नई शिक्षा नीति को स्कूली शिक्षा के बुनियादी स्तर पूर्व माध्यमिक शिक्षा के जिओ 3 साल एवं ग्रेड 1 व2 के रूप में देखा गया है प्रशिक्षण में ए आर पी हिमांशु शुक्ला सहित सुपरवाइजर नीलम श्रीवास्तव, दीपाली बाजपेई, निधि कनौजिया, गीता ,अंजू बिष्ट, सहित विकासखंड कसमंडा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।