पुराना किला केंट रोड लखनऊ पर ध्वजरोहण
- 83 Views
- Mediavarta Desk
- January 27, 2022
- Uncategorized
26 जनवरी 2022 को RWA पुराना किला द्वारा 73 वे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बाबू बनारसी दास सामुदायिक केंद्र पुराना किला केंट रोड लखनऊ मैं RWA के अध्यक्ष श्री राव नरेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता में किया गया।
यह भी पढ़ें : श्री नवनीत सहगल जी “पत्रकारों की तरफ भी देख लीजिए”
समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती अपर्णा यादव जी ने ध्वजारोहण किया I समारोह में RWA के सम्मानित पधाधिकारी गण श्री आलोक निगम महासचिव, श्रीमती ममता सिंह संयोजक महिला प्रकोष्ठ, श्री सजा उल्लाह खान, श्री सुजीत सेन, डॉ नितिन मित्तल, श्री गौरव बनर्जी, श्री हरदीप सिंह, श्री गौतम कुमार, श्री राजा रोहन सिंह, श्री समीर निगम, सुश्री निधि अगरवाल, श्री सजल गुप्ता, श्री अचल पांडे भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : सरकार के मुंह लगे अफसर का लोकतंत्र पर दूसरा हमला
उपरोक्त समारोह में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, बच्चे और वरिष्ठ पत्रकार गण मौजूद रहेI
यह भी पढ़ें : मोदी और योगी सरकार के भ्रष्ट अफसरों ने उत्तर प्रदेश में बनाया घोटाले का नया कीर्तिमान
मुख्य अतिथि महोदया ने अपने ओजस्वी भाषण में क्षेत्रवासियों को 73rd वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेक्षित की तथा इस पावन दिवस पर हम सभी को मिलकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता, महिला सशक्तिकरण, तथा सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को और अधिक सुदृण करने का संकल्प लेने हेतु आवान किया I