img

Employment fair in UP: यूपी में रोजगार मेला लग रहा है। इसमें कुल 124 कम्पनियां 27133 पदों पर युवाओं का चयन करेंगी। मेले का आयोजन आईटीआई संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति के साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता के सर्टिफिकेट की फोटोकापी व आधार कार्ड की फोटो कापी लगाकर रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।

10 से 25 हजार तक वेतन पर होगा चयन

रोजगार मेले में कम से कम 10 हजार से 25 हजार तक वेतन पर चयन होगा। जाब के अन्य मौके भी मिल सकते हैं। 118 कम्पनियों में यह मौका मिल सकता है, जो अभ्यर्थी रोजगार के इच्छुक हैं। वह 30 जून की सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित इस मेले में शामिल हो सकते हैं।

ये अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल

हाईस्कूल पास अभ्यर्थी भी जाब (private job in up 10+2)पा सकते हैं। वह भी इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं। इंटरमीडिएट पास युवा भी मेले में शामिल होकर रोजगार हासिल कर सकते हैं। सरकारी या निजी कालेज से आईटीआई डिग्री धारक भी मेले में शामिल होकर करियर (private job in up 10+2) बना सकते हैं। कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी भी रोजगार मेले (private jobs in up for freshers) में शामिल हो सकते हैं।