एलन मस्क की टिवटर स्टाफ के साथ पहली मीटिंग, उनके सवालों का देंगे जवाब
- 177 Views
- Mediavarta Desk
- June 14, 2022
- News Technology
टेस्ला के मालिक एलन मस्क टिवटर के स्टाफ के साथ मीटिंग कर सकते हैं। उनकी यह मीटिंग गुरूवार को प्रस्तावित है। उन्होंने टिवटर को अप्रैल में परचेज करने का एलान किया था। उसके बाद यह टिवटर स्टाफ के साथ उनकी पहली मीटिंग होगी। टाउनहाल में होने वाली बैठक में वह स्टाफ के सवालों का जवाब देंगे। इस बाबत टिवटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों को मेल भेजा है। उससे यह खुलासा हुआ है।
सोशल मीडिया पर काफी समय से विवादित बयान चल रहे
ऐलन मस्क के टिवटर खरीदने के एलान के बाद सोशल मीडिया पर काफी समय से विवादित बयान चल रहे थे। खासकर फेक अकाउंट से संबंधित बयानों के बाद एक बार लग रहा था कि यह डील खटाई में पड़ सकती है। उनके बयान के बाद टिवटर स्टाफ के अंदर भी तमाम चीजों को लेकर सवाल हैं। डील का विरोध करने वाले कर्मचारी भी मस्क से सवाल करना चाहते हैं। यह मीटिंग वर्चुअल होगी। इसमें मस्क कर्मचारियों के सामने डील को लेकर कुछ और खुलासे कर सकते हैं, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
सौदे से जुड़ी खास बातें
अप्रैल माह के अंत में 44 अरब डालर में टिवटर खरीदने का ऐलान हुआ।
अमेरिकी समय के मुताबिक गुरूवार सुबह हो सकती है मीटिंग
CEO पराग अग्रवाल कंपनी की लागत में कटौती के भी कुछ एलान किए हैं।
कम्पनी में कुछ बदलाव किए हैं।
इसके पहले एलन मस्क ने डील रदद करने की धमकी दी थी।
उन्होंने कहा था कि यदि उन्हें फर्जी अकाउंट का डेटा नहीं दिया गया तो।
वह डील रद करने का कदम उठा सकते हैं।
मस्क ने कहा था कि स्पैम अकाउंट की संख्या 5 प्रतिशत से कम
ट्विटर शेयरहोल्डर्स ने मस्क पर मुकदमा भी किया था।
आरोप है कि मस्क के कारण शेयर की कीमत घट रही।
जानबूझकर शेयर की कीमतें कम की।
ताकि उन्हें 44 अरब डॉलर की डील से राहत मिले
क्या इंसानी दिमाग की तरह काम करने वाला आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस हो चुका है डेवलप?