img

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ  (cm yogi adityanath ) के विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) पर बढ़ती आबादी (Rising population) को लेकर दिए बयान (cm yogi ) पर अब बहस छिड़ी हुई है। बयान पर हो रही बहस (Debate) को लेकर बीजेपी नेता (BJP) और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) का बयान सामने आया है। बढ़ती आबादी (population explosion ) को लेकर दिए गए बयान (Staement) पर मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi)  ने कहा- जनसंख्या विस्फोट (population explosion )  को धर्म (Religion Rising population) से जोड़ना जायज नहीं। यह पूरे मुल्क (India) की मुसीबत (population Trouble) है।

population explosion किसी मजहब की नहीं, मुल्क की मुसीबत: Mukhtar Abbas Naqvi

बढ़ती आबादी (Rising population) को लेकर दिए गए बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने ट्वीट कर कहा- बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट (population explosion ) किसी मजहब की नहीं, मुल्क की मुसीबत (population Trouble) है। इसे जाति और धर्म (Religion Rising population) से जोड़ना जायज नहीं। बता दें नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) का ये बयान तब आया हैं जब उन्होंने हाल ही में केंद्रीय मंत्री (Central Minister) के पद से इस्तीफा दिया है। उनका राज्यसभा (Rajyasabha) का कार्यकाल पूरा हो चुका है। मगर चर्चा ये भी है कि बीजेपी (BJP) उन्हें उपराष्ट्रपति (Vice President) पद का उम्मीदवार बना सकती है।

सरकार की जिम्मेदारी भाग नहीं सकती 

सीएम योगी (cm yogi ) के दिए बयान पर सपा प्रवक्ता (Sapa Spokesperson) अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadauriya) ने कहा, ज्यादा जनसंख्या (Rising population) किसी भी देश के लिए समस्या होती है, लेकिन सरकार (Govt) की जिम्मेदारी बनती है कि कैसे उस समस्या का समाधान हो  (KAISE US SAMASYA KA SAMADHAN HO) और कैसे देश विकास (development) के रास्ते पर जाएं और उन्नति करें। साथ ही कैसे रोजगार (Employement)  बड़े और देश की अर्थव्यवस्था (Economy)  मजबूत हो यह भी सरकार (Sarkar) की जिम्मेदारी होती है सरकार (Sarkar) इससे भाग नहीं सकती है।

जनसांख्यिकी असंतुलन पैदा न होने पाए: सीएम योगी आदित्यनाथ 

सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath )  ने विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day)  पर लखनऊ में एक कार्यक्रम में यूपी Uttar Pradesh) की बढ़ती आबादी (Rising population) पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण ( Population) का कार्यक्रम सफलतापूर्वक (Successfully) आगे बढ़े लेकिन हमें (World Population Day)  इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जनसांख्यिकी असंतुलन (Religion Rising population)  पैदा न होने पाए। सीएम (cm yogi ) ने कहा कि ऐसा न हो कि (Religion Rising population)  किसी वर्ग की आबादी ( Population) बढ़ने की स्पीड और उनका प्रतिशत (Percentage) ज्यादा हो और जो मूल निवासी (Nationality) हैं, जागरूकता अभियान चलाकर उनकी जनसंख्या Control कर असंतुलन पैदा कर दिया जाए।

रिलीजियस डेमोग्राफी पर भी असर: सीएम योगी 

World Population Day पर सीएम योगी (cm yogi adityanath )ने कहा था कि जिन देशों की Population ज्यादा होती है, वहां जनसंख्या असंतुलन (population explosion ) चिंता का विषय है क्योंकि रिलीजियस डेमोग्राफी (Religion Rising population) पर भी इसका असर पड़ता है। एक समय के बाद (After some time) वहां अव्यवस्था और अराजकता (Religion Rising population) जन्म लेने लगती है, इसलिए जनसंख्या स्थिरीकरण (Religion Rising population) के प्रयासों से जाति, मत-मजहब, क्षेत्र, भाषा से (Religion Rising population) ऊपर उठकर समाज में समान रूप (Religion Rising population) से जागरूकता के व्यापक कार्यक्रम के साथ जुड़ने की (Religion Rising population) जरूरत है।

उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए की गयी हैं ये तैयारियां

कांवड़ियों को उत्तराखंड जाने से पहले इस https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का जौली एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने किया स्वागत

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम बनने के बाद पीएम मोदी से मुलाकात का ये अनुभव किया साझा