Corona Cases in UP in last 24 hours today: यूपी में कोरोना संक्रमण के 526 नये मामले, कुल 3,634 एक्टिव केस
- 196 Views
- Mediavarta Desk
- June 28, 2022
- News Uttar-Pradesh
Corona Cases in UP in last 24 hours today: यूपी में एक दिन में कोरोना संक्रमण के कुल 526 नये केस आए हैं। इस तरह प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसेज की संख्या बढकर अब 3634 हो गयी है। एक दिन में 91,329 सैम्पल लिए गए थे। उनकी जांच में यह नये केस सामने आए हैं।
यूपी में अब तक कुल 11,69,96,856,529 सैम्पल की जांच
24 घण्टों में 651 लोग कोरोना से ठीक
अब तक 20,62,336 लोग कोविड-19 से ठीक
कोरोना के कुल 3,634 एक्टिव मामले
एक दिन में 3,57,014 वैक्सीन की डोज दी गयी
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कुल पहली डोज 15,34,31,463
दूसरी डोज 14,27,37,918 दी गयी
15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को पहली डोज 1,39,63,145
दूसरी डोज 1,21,72,492 दी गयी
12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को पहली डोज 81,38,669
दूसरी डोज 57,34,456 दी गयी
35,42,652 प्रीकॉशन डोज दी गयी है।
कुल 33,97,20,795 वैक्सीन की डोज दी गयी है।
Employment fair in UP: 27,133 पदों पर 124 कम्पनियां 30 जून को करेंगी चयन