Bundelkhand Expressway: 12 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, जालौन से जनता को समर्पित करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
- 216 Views
- Mediavarta Desk
- June 29, 2022
- News Uttar-Pradesh
Bundelkhand Expressway Completion Date: Bundelkhand Expressway (बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे) का पीएम मोदी 12 जुलाई को लोकार्पण करेंगे। एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण जालौन से किया जाएगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) () ने लोकार्पण की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं।
झांसी-इलाहाबाद राजमार्ग से शुरू होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में मिलेगा
bundelkhand expressway चित्रकूट के ग्राम गोंडा में भरतकूप के पास झांसी-इलाहाबाद राजमार्ग से शुरू होता है। तहसील ताखा, इटावा के कुदरैल ग्राम के पास तक एक्सप्रेस-वे जाएगा। यहीं पर यह एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में मिल जाता है। 296.07 किमी लम्बाई वाला यह एक्सप्रेस—वे फोर लेन है। इसको छह लेन तक किया जा सकता है। पूरे एक्सप्रेस-वे के चार जगहों पर पेट्रोल पम्प स्थपित हो रहे हैं।
Bundelkhand Expressway के बारे में अहम बातें
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चित्रकूट से दिल्ली का सफर महज सात घंटे का होगा।
bundelkhand expressway के दोनों तरफ हरे पेड़ों की छांव में तय होगा सफर।
296 किलोमीटर लम्बे bundelkhand expressway बन रहा ‘ग्रीन बेल्ट’।
13 लाख 79 हजार पौधे लगेंगे एक्सप्रेस-वे पर।
प्रत्येक किलोमीटर पर लगभग 4658 पौधे होंगे।
यूपीडा है एक्सप्रेस वे बनाने वाली कार्यदायी संस्था
यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने एक्सप्रेस-वे का काम जल्द पूरा करने के दिए हैं निर्देश।
छह पैकेज में बन रहा है एक्सप्रेस—वे।
एक्सप्रेस-वे बनने से बुंदेलखंड क्षेत्र में हरियाली भी बढेगी।
दुर्घटना से बचाव के लिए किए गए हैं यह उपाय
एक्सप्रेस-वे के दाहिनी तरफ प्रत्येक किलोमीटर पर 1998 पौधे लगेंगे।
इनमें पीपल, अशोक व बरगद के पेड़ भी शामिल हैं।
एक्सप्रेसवे के बीचों बीच में फूलदार पौधे लगाए जाएंगे।
हर किलोमीटर पर 666 फूल वाले पौधे लगाए जाएंगे।
इससे दुर्घटना की संभावना होगी कम।
वाहनों के हेडलाइट की रोशनी दूसरे लेन से आने वाले गाड़ियों को प्रभावित नहीं करेगी।
इसी समस्या के चलते अक्सर होती रही हैं दुर्घटनाएं।
एक्सप्रेस-वे पर पौधे लगाने के लिए तार की फेंसिंग हुई पूरी।
क्या फिल्म ब्रहमास्त्र के प्रमोशन के लिए आलिया भटट ने शेयर की अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें?
- Bundelkhand Expressway
- bundelkhand expressway completion date
- bundelkhand expressway latest news
- bundelkhand expressway project details
- bundelkhand expressway route
- delhi mumbai expressway
- ganga expressway route
- lucknow kanpur expressway
- PM Modi will inaugurate on July 12
- purvanchal expressway route
- will dedicate Bundelkhand Expressway to the public from Jalaun