Alia Bhatt’s Baby Girl: बॉलीवुड स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आज एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं. 6 नवंबर 2022, रविवार को रेवती नक्षत्र में जन्मी आलिया-रणबीर की बेटी उन दोनों के लिए बहुत लकी साबित होगी. महर्षि कपि गुरुकुल के संस्थापक ज्योतिषाचार्य वेदाश्वपति आलोक अवस्थी से जानते हैं कि आलिया भट्ट की बेटी किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएगी और उसका भविष्य कैसा हो सकता है.
राहु देगा फिल्म इंडस्ट्री में अपार शोहरत
ज्योतिष के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे जन्मी आलिया की बेटी की किस्मत के सितारे बुलंद रहेंगे. आलिया की बेटी का जन्म रेवती नक्षत्र में हुआ है और राहु कन्या नवांश में हैं, वहीं शुक्र अपनी ही राशि तुला में हैं. चूंकि ग्लैमर वर्ल्ड राहु से जुड़ा हुआ है. लिहाजा इस बात के पूरे चांसेज हैं कि आलिया भट्ट की बेटी अपने माता-पिता की तरह फिल्म इण्डस्ट्री में करियर बनाएंगी. इतना ही नहीं वे फिल्मों में जमकर नाम भी कमाएंगी. आलिया की बेटी अपनी मां की तरह बिजनेस वूमन भी बनेंगी. हालांकि उनमें पिता रणबीर की तरह इमोशनल और सेंसेटिव होने की क्वालिटी भी रहेगी.
मांगलिक है आलिया की बेटी
आलिया भट्ट की बेटी की कुंडली में धनु लग्न और मंगल सप्तम में होने के कारण मांगलिक योग भी बन रहा है. ऐसे में वह स्वभाव से क्रोधी भी हो सकती है और अपने तेज स्वभाव के कारण भी हमेशा न्यूज में रहेगी. इसके अलावा जन्म मूलांक 6 है, जिसके स्वामी शुक्र हैं, जो अपनी ही राशि तुला में मौजूद हैं. इसलिए आलिया की बेटी अपने लव अफेयर्स के कारण भी चर्चा में रहेगी.
आलिया-रणबीर की किस्मत चमकाएगी बेटी
आलिया और रणबीर की बेटी उन विशेष बच्चों में शुमार रहेगी जो अपने माता-पिता के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होते हैं. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक आलिया और रणबीर के करियर में 2029 से जबरदस्त उछाल आ सकता है, जिसके पीछे वजह उनकी बेटी रहेगी.
alia bhatt baby pics, alia bhatt father, आलिया भट्ट की बेटी, shaheen bhatt, reliance hospital mumbai, alia bhat age, when alia and ranbir get married, alia ranbir wedding day, alia bhatt baby boy or girl, alia pregnant news, alia bhat marriage date, alia bhatt blessed with baby girl, alia bhatt baby, ranbir alia, Alia Bhatt delivery, Alia Bhatt baby pic, Alia Bhatt child, Ranbir Kapoor baby, Ranbir Kapoor baby pic, Ranbir Kapoor baby photo, alia ranbir parents, आलिया भट्टी की बेटी की कुंडली, आलिया-रणबीर की बेटी, बेबी गर्ल, लकी गर्ल, मूलांक 6 के जातक, राहु और ग्लैमर, ayra, alia bhatt daughter name
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. https://mediavarta.com/इसकी पुष्टि नहीं करता है.)