17 साल बाद अनिल कपूर और सलमान खान No Entry 2 में, ‘नो एंट्री’ के सीक्वल का दर्शक कर रहे हैं इंतजार
- 109 Views
- Mediavarta Desk
- June 28, 2022
- Entertainment
No Entry 2 Movie: 17 साल बाद अनिल कपूर और सलमान खान No Entry 2 में एक बार फिर अभिनय करेंगे। आपने यह फिल्म 2005 में देखी होगी। यह फिल्म उसी समय रिलीज हुई थी। फरदीन खान, लारा दत्ता, ईशा देओल, सेलिना जेटली मुख्य भूमिकाएं कर रहे थे। इस फिल्म ने खूब कमाई की थी। दर्शक अब ‘नो एंट्री’ के नए सीक्वल को देखना चाहते हैं? दर्शक इसका इंतजार कर रहे हैं।
अलग-अलग पीढ़ी के अभिनेताओं के साथ की कामेडी
राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में अनिल कपूर, भीम सिंह के चरित्र में दिखे। दर्शक उनके अभिनय की खूब तारीफ कर रहे हैं। पिंक विला के साथ बातचीत के दौरान अनिल कपूर ने कहा कि उन्होंने कई ऐसे अभिनेताओं के साथ कामेडी फिल्म की है, जो अलग-अलग पीढ़ी के हैं। वह स्क्रिप्ट में खासतौर पर यह देखते हैं कि उनकी केमिस्ट्री अन्य कलाकारों के साथ सही लगे।
आमिर खान के साथ करना चाहते हैं कामेडी फिल्म
उन्होंने कहा कि वह आमिर खान के साथ भी एक कामेडी फिल्म करना चाहते हैं। वहीं सलमान खान के साथ नो एंट्री में काम करने की तैयारी कर रहे हैं। संभव है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू हो जाए। खास बात यह है कि अनिल कपूर नये एक्टर्स के साथ भी पर्दे पर दिखना चाहते हैं।
क्या फिल्म ब्रहमास्त्र के प्रमोशन के लिए आलिया भटट ने शेयर की अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें?