धन्यवाद !! अखिलेश यादव !!
- 93 Views
- Mediavarta Desk
- May 12, 2020
- News
8 मई को बड़ा दुखद समाचार मिला कि मीडिया जगत से जुड़े हमारे पत्रकार भाई श्री पंकज कुलश्रेष्ठ जो आगरा के समाचार पत्र दैनिक जागरण में कार्यरत है उनकी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से मृत्यु हो गई। वो एक ऐसे अखबार से जुड़े थे जो शायद उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा व्यवसाय करता है लेकिन बड़े अफसोस की बात है उस समाचार पत्र ने मात्र दो शब्द सहानुभूति के उस परिवार को दिए लेकिन कोई भी आर्थिक सहयोग नहीं दिया। अनेक पत्रकार संगठनो में इस बात की चर्चा होती रही कि कैसे उस परिवार को आर्थिक सहयोग दिया जाए लेकिन कोई भी आगे नहीं बढ़ा। ऐसे में 8 मई को ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कामरान ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी से ही यह निवेदन किया कि आप द्वारा जो परिवार के साथ सहानुभूति व्यक्त की गई है उसके लिए मीडिया जगत शुक्रगुजार है लेकिन यदि आप द्वारा पत्रकार परिवार की आर्थिक मदद के लिए पहल की जाएगी तो उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में इस पहल को सुनहरे अल्फाजों में लिखा जाएगा
@priyankagandhi @yadavakhilesh पत्रकार परिवार के साथ सहानभूति व्यक्त करने का शुक्रिया, क्या आप द्वारा पत्रकार परिवार की आर्थिक मदद के लिए भी पहल की जाएगी ? @AshishA60604357 @cprai @INCUttarPradesh @AjayLalluINC @theupkhabar @skalhans @navalkant @Aamitabh2 @Zafarirshad pic.twitter.com/RHHHqC7qc4
— Dr. Mohd. Kamran (@indiankamran) May 8, 2020
आज आईना की इस मांग पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने ₹ 2 लाख की आर्थिक मदद श्री पंकज कुलश्रेष्ठ के परिवार को देने की घोषणा की है। समाजवादी पार्टी की सरकार में किसी पत्रकार परिवार के साथ ऐसा हादसा हुआ होता और उस परिवार की आर्थिक सहयोग की मदद करने की मांग की गई होती तो ₹20 लाख की आर्थिक मदद की जाती थी लेकिन आज उत्तर प्रदेश की सरकार शायद पत्रकारों के लिए उतनी चिंतित नहीं है और ना ही मीडिया की तरफ उतनी संवेदनशील रह गई है। हम सभी आभार व्यक्त करते हैं समाजवादी पार्टी का और अखिलेश यादव का जिन्होंने इस वक्त पीड़ित पत्रकार परिवार के लिए सहयोग धनराशि की घोषणा की है और ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन के अध्यक्ष नजम अहसन उनको व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस बात के लिए धन्यवाद देने की कोशिश करेंगे।