
टीवी सीरियल्स की दुनिया अपने आप में अलग और अनोखी सी ही है क्योंकि यहाँ पर अक्सर हम लोग जो देखते और समझते है वो ही सत्य नही होता है बल्कि सच तो उससे बिलकुल अलग ही होता है और ये बात हमें भी माननी होगी। आपको देवो के देव महादेव सीरियल तो याद ही होगा जिसने स्टार प्लस पर धूम मचा दी थी और इस सीरियल में पार्वती का रोल किया था पूजा बनर्जी ने।
ये रोल करने के बाद में लोग पार्वती को बड़े ही भारतीय और संस्कारी नजर से देखने लगे थे क्योंकि रोल और वेश ही कुछ ऐसा था लेकिन हाल ही में जो हुआ है उसने सारी की सारी धारणा को ही बदलकर के रख दिया है। अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने हाल ही में फोटोशूट के बाद में सोशल मीडिया पर अपनी इतनी बोल्ड बोल्ड फोटोज शेयर की है जिसके बाद में लोग उन्हें कुछ ज्यादा ही फोलो करने लगे है।
वैसे उनका ये अंदाज भी है ये कम लोगो को ही मालूम था मगर अब तो मालूम चल ही गया है कि वो कुछ ऐसा भी कर सकती है। वैसे आपको बता दे पूजा की उम्र अभी महज 27 साल है और वो नागपुर से आती है। उन्होंने अभी दो साल पहले शादी भी की है जिसके बाद से ही पूजा एक शादीशुदा जिन्दगी बिता रही है।
ऐसा पहली बार नही है कि पूजा ने इस तरह के पिक्चर शेयर किये है. इससे पहले भी पूजा की इसी तरह की तस्वीरे वायरल होती रही है जिन्हें देखने के बाद में मालूम चलता है कि वो वाकई में कुछ अलग भी नजर आती है।
वैसे इससे आपको ये तो मालूम चल ही गया होगा कि पूजा बनर्जी ही नही बल्कि बाकी अभिनेत्रियों की रियल लाइफ भी रील लाइफ से जुदा होती है और इसके पीछे भी उनके अपने कारण है।