लखनऊ पुलिस का कहर, वरिष्ठ पत्रकार को हवालात में डालने की धमकी
- 194 Views
- Mediavarta Desk
- April 16, 2020
- Media
कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डाल कर निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार खालिद रहमान से ठाकुरगंज की बाला गंज चौकी पर तैनात दबंग दरोगा एसपी सिंह ने बालागंज चौराहे पर गाली गलौच के साथ हाथा पाई की और धमकी देते हुए कहा कि तुम फ़र्ज़ी पत्रकार हो।
वरिष्ठ पत्रकार खालिद रहमानी को सूचना विभाग द्वारा लॉक डाउन की अवधि में कवरेज के लिए जारी पास और न्यूज़ एजेंसी द्वारा जारी किए गए परिचय पत्र को फर्जी बताते हुए कहा कि तुम्हे हवालात में डाल देंगे।
दबंग दरोगा के साथ मौजूद एक अन्य इंस्पेक्टर ने खालिद रहमान को धक्का दिया। पास दिखाने पर बोले अतिरिक्त इंस्पेक्टर तेरे बाप के नौकर नही है जो हम पढ़े तेरा फ़र्ज़ी पास।
पुलिस की इस तरह की बदसुलूकी से पत्रकार खालिद रहमान सदमे में है। हर दिल अज़ीज़ पत्रकार खालिद रहमान से बदसुलूकी करने वाला दरोगा एसपी सिंह कई विवादों में रह चुका है।