राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में हुई चोरी !
- 201 Views
- Mediavarta Desk
- October 13, 2019
- News
लखनऊ. जनपद के थाना Madiyaon मड़ियाव क्षेत्र का आने वाली सैदापुर कॉलोनी निकट हनुमान टेकरी जनपद लखनऊ मैं प्लाट संख्या 23 में जन रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएस चौहान जी का मकान बना हुआ है आज दिनांक 12 व 13 अक्टूबर 2019 की मध्य रात डीएस चौहान का परिवार सो रहा था तभी कोई अज्ञात चोर घुस आया और उनके पुत्र की स्टडी टेबल पर रखा एंड्राइड पैनासोनिक कंपनी का फोन 9140301853 व लावा कंपनी का कीबोर्ड फोन 9044938320 चोरी कर ले गया इतना ही नहीं उनके पुत्र की पर्स मेज पर रखी हुई थी जिसमें लगभग रुपए दो हजार थे जिसमें से रुपए निकाल गया और पर्स को छत पर फेंक गया . इतना ही नहीं उसने श्री चौहान के व्यक्तिगत रूम में रखी अलमारी का लॉकर खोला किंतु उसमें कोई Cash या जेवरात नहीं थे फिर उसने दूसरे कमरे में श्री चौहान की पत्नी का बॉक्स खोला जिसमें भी कोई cash, जेवर नहीं था. चौहान आजकल दिल्ली में है जो 14 अक्टूबर को होने वाले जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन की तैयारी में हैं . घर पर उनकी पत्नी व उनके दो पुत्र विशाल सिंह चौहान व विकास सिंह चौहान ही पीछे वाले कमरे में सो रहे थे जिसमें मुख्य अलमारी रखी हुई है जिस तक चोर नहीं पहुंच पाए. मुख्य अलमारी उस कमरे में थी जिसमें उनका परिवार सो रहा था उसी में ज्वेलरी व cash था जो चोरी होने से बच गया
इस घटना की जानकारी तब हुई जब श्री चौहान की पत्नी मंजू सिंह सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि अलमारी खुला हुआ है बक्सा ka भी सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है और मेज पर रखा मोबाइल वापस सब गायब है इसकी सूचना 100 नंबर पर दी गई जहां से पुलिस मौके पर पहुंची तथा प्रथम सूचना की रिपोर्ट दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र थाना मणियों में दिया गया स्थानीय हलका इंचार्ज एसआई श्री कमरुद्दीन भी मौके पर पहुंचे हैं तथा तफ्तीश जारी है