पत्रकारो की मान्यता नवीनीकरण हेतु प्रोफार्मा सूचना विभाग द्वारा जारी
- 190 Views
- Mediavarta Desk
- November 27, 2019
- Media
लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवादाता समिति लखनऊ के सचिव शिव शरण सिंह ने सभी सम्मानित राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त पत्रकार साथियों को अवगत कराया कि वर्ष 2020 व 2021 दो वर्षों के लिए सूचना विभाग द्वारा सभी की मान्यताओं का नवीनीकरण किया जाना है ।
अवगत हो कि सभी संस्थानों के पत्रकारों, फोटोग्राफर, कैमरामैन के नवीनीकरण हेतु प्रोफार्मा सूचना विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसे हर हाल में 15 दिसंबर 2019 तक सूचना निदेशालय में सभी सूचनाओं के साथ जमा करना होगा।
इसमें स्वतंत्र व वरिष्ठ पत्रकारों के लिए भी अलग से पूरी जानकारी दी गई है। सूचना विभाग की वेबसाइट से भी इन सभी प्रोफार्मा को आप डाउनलोड कर प्रयोग में ला सकते हैं और सूचना निदेशालय के प्रेस प्रभाग में भी प्रोफार्मा उपलब्ध हैं ।
उन्होंने कहा कि सभी साथियों से मेरा व्यक्तिगत अनुरोध है कि अपने नवीनीकरण हेतु प्रोफार्मा 15 दिसंबर 2019 तक सूचना निदेशालय में जमा करने का कष्ट करें।