जनमानस तक पहुुंचायें योजनाओं का लाभ
- 179 Views
- Mediavarta Desk
- November 13, 2019
- News
लखनऊ: आज यहाँ श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश के कार्यालय के सभा कक्ष में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा संचालित योजनाओं का लाभ त्वरित गति से आम जनमानस तक पहुंचाने के क्रम में अध्यक्षता करते हुयें प्रदेश के समस्त मण्डलों के अपर/संयुक्त आयुक्त उद्योग तथा जनपदों के उपायुक्त उद्योग के साथ वृहद समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्री सिंह ने विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा के उपरान्त दायित्वों के प्रति उदासीन रहने एवं कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर बलरामपुर जनपद के उपायुक्त सहित 02 को निलंबित करने तथा 04 जिलों के अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही 08 अधिकारियों को सख्त चेतावनी देने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य जिलों के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने कार्यों में तेजी लाये अन्यथा उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी। और उन्होंने कहा कि विशेष शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुुंचाना सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलिता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रमुख सचिव डा० नवनीत सहगल ने कहा कि मण्डल/जनपदों के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के प्रेरणा से संचालित एक जनपद-एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत उद्यमियों को इकाई स्थापना से योजनओं के क्रियान्वयन में स्वतः रूचि ले। जनपद में स्वरोजगार पूंजीनिवेश तथा औद्योगिक वातावरण का सृजन करते हुए उद्यमियों एवं भावी उद्यमियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दें। प्रमुख सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिकारी अपने क्षेत्र में अधिकाधिक सक्रिय रहें तथा संचालित योजनाओं का लाभ आम जन मानस तक सुविधा जनक रूप में पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में राज्यमंत्री उदयभान सिंह. आयुक्त गौरव दयाल तथा विशेष सचिव सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।