चेतन चैहान : किसी भी होमगार्ड तो बेरोजगार नहीं होने देंगे
- 191 Views
- Mediavarta Desk
- October 18, 2019
- News Uncategorized
लखनऊ.विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चैहान ने मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा होमगार्डस कल्याण कोष की धनराशि 5 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रूपये की गयी। इसके अतिरिक्त सभी होमगार्डस का जीवन बीमा कराया गया, जिसके लिये सरकार द्वारा बीमा कम्पनी को 7,18,43,030 रूपये का भुगतान किया गया है। होमगार्ड मंत्री ने कहा कि होमगार्ड को लेकर विभागीय बजट के कारण पुलिस विभाग द्वारा हटाए गए 25 हजार होमगार्ड. उन्होंने मीडिया को आश्वस्त किया है कि वह किसी भी होमगार्ड को बेरोजगार नहीं होने देंगे। रोटेशन के हिसाब से सभी होमगार्ड को काम मिलेगा। होमगार्ड मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों के बेहतर जीवन-यापन हेतु अधिक से अधिक रोजगार देने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में होमगार्ड्स के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी करते हुये वर्ष 2018 में 375/- रूपये से 500/- रूपये किया गया और अब 01 अक्टूबर से इसे बढ़ाकर 672/- रूपये कर दिया गया है।
होमगार्ड मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में 30 से 40 प्रतिशत होमगार्डस स्वयं सेवकों को ड्यूटी मिलती थी, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये लगभग सभी होमगार्ड्स को ड्यूटी देना प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में होमगार्ड्स के पारिश्रमिक में भी मामूली वृद्धि की गई है, जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 297/- रूपये की वृद्धि की जा चुकी है।