के.डी.सिंह स्टेडियम में होगा “फिट पत्रकार, सुपरहिट पत्रकार” स्वस्थ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन !
- 188 Views
- Mediavarta Desk
- October 13, 2019
- News
लखनऊ। “फिट पत्रकार, सुपरहिट पत्रकार” स्वस्थ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 अक्टूबर को बाबू के.डी.सिंह स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में सुबह 8 से 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कुंग फू फेडरेशन ऑफ इंडिया पत्रकारों को फिट करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा पत्रकारों को उनकी उम्र के मुताबिक आधे घंटे की एक्सर्साइज़ का अभ्यास करवाया जाएगा। जिससे वें अपने घर या पार्क में अभ्यास कर के अपने जीवन को स्वस्थ कर सकें।
कुंग फू के अंतरराष्ट्रीय कोच ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी आज पत्रकारों को आमंत्रित करने के लिए नवभारत टाइम्स (एनबीटी) के ऑफिस गए। एनबीटी के स्थानीय संपादक श्री सुधीर मिश्र और ब्यूरो चीफ श्री मनीष श्रीवास्तव को फिटनेस शिविर में पूरे स्टाफ सहित प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रण दिया गया। उन्होंने आश्वासन दिया इस फिटनेस शिविर में स्वयं और अपने सहयोगियों को भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे, क्योंकि स्वस्थ शरीर आज की सबसे बड़ी जरूरत हैं। Times of India के एडिटर श्री राजा बोस और विशेष संवाददाता श्री परवेज अहमद ने भी आमंत्रण को सहर्ष स्वीकर किया। दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ श्री अजय जयसवाल आज अखबार के ब्यूरो चीफ श्री सुरेश यादव को आमंत्रण सौंपा गया। दोनों वरिष्ठ पत्रकारों ने आश्वासन दिया कि फिटनेस प्रशिक्षण शिविर में खुद और सहयोगियों को प्रतिभाग के लिए उत्साहित करेंगे। स्वस्थ भारत, समर्थ भारत, अनुशासित भारत बनाने के संकल्प में सहयोग के लिए सभी महानुभावों का बहुत बहुत आभार।