img

मिर्जापुर। प्रदेश सरकार के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को मिर्जापुर जिले में कोषागार का निरीक्षण किया। अभिलेखों का निरीक्षण करते समय उन्हें गंदगी देखने को मिली। इस बात पर नाराज हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने अफसरों को फटकार लगाई। कहा कि, बस एक बूंद स्याही से आपकी जिंदगी तबाह कर दूंगा।‌ मंत्री ने सफाईकर्मी को बुलाकर उसे अलमारी के पास जमा गंदगी दिखाई। उन्होंने ऑफिस सुपरिटेंडेंट का चार दिन व सफाईकर्मी का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया।

” alt=”” aria-hidden=”true” />मंत्री के तेवर देख अधिकारियों में खलबली मच गयी। मंत्री ने सफाईकर्मी से पूछा कि, तनख्वाह कितनी मिलती है तो वह बोला 40 हजार। तब मंत्री ने कहा कि, इसे किसके लिए छोड़ा है। कहा कि हम पांच साल से कहते आ रहे हैं, स्वच्छता रखो पर यहां तो बुरा हाल है। निरीक्षण के दौरान फाइलों की भी जांच की। कई खामियां मिलने पर फटकार लगाते हुए उसे जल्द दुरुस्त करने की हिदायत दी।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कार्यालय में फाइल मेंटेन नहीं थी। उन्होंने कोषाधिकारी को निशाने पर लिया और पूछा कि आप कभी देखते हैं यह रजिस्टर, इस पर कोई जवाब नहीं मिला। इसी तरह रिकार्ड डाटा में कई खामियां देख वित्त मंत्री ने जिलाधिकारी से जांच करने और रिपोर्ट देने की बात कही है।