एक और पत्रकार की गला रेतकर हत्या
- 215 Views
- Mediavarta Desk
- October 10, 2019
- Media
कुशीनगर में आज अखबार के पत्रकार राधेश्याम शर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। यह हत्या सुबह आठ बजे के करीब की गई। यह घटना हाटा कोतवाली क्षेत्र के दुबौली के सोहसा मठिया के पास हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज अखबार के पत्रकार राधेश्याम शर्मा की हत्या दिनदहाड़े की गई है। अभी कुछ दिन पूर्व ही इसी थाना क्षेत्र में एक व्यवसाई की हत्या हो चुकी है। अभी उस हत्या की आग ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि पत्रकार राधेश्याम की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।
@kushinagarpol के थाना कोतवाली हाटा क्षेत्र के अन्तर्गत सिकठीया वनटोला के निवासी राधेश्याम शर्मा की दुबौली घटनास्थल पर हत्या के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की बाईट….. @Uppolice @adgzonegkr @diggorakhpur pic.twitter.com/ntil7PKXL4
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) October 10, 2019
यहां पर एक पत्रकार की दिन दहाड़े हत्या से सनसनी मच गई है। पत्रकार की हत्या बड़े ही निर्मम तरीके से गला रेतकर की गई है. गांव से कुछ दूर खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई और इसे किन लोगों ने अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का नाम राधेश्याम शर्मा है। वह दैनिक अखबार आज में काम करता था। घटना हाटा कोतवाली के दुबौली गांव की है।