उपजा लखनऊ इकाई (यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन) अयोध्या निकली दीपोत्सव मनाने
- 186 Views
- Mediavarta Desk
- October 26, 2019
- Media
श्री अयोध्या जी में 5 लाख 51 हजार दिवली जलाकर दीपोत्सव मनाने निकली उपजा लखनऊ इकाई (यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन)। अपनी पुरातन संस्कृति की पुनरोत्थान के लिये युद्धस्तर पर कार्य कर रहे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मुख्य आतिथ्य में उपजा लखनऊ इकाई वृहद कवरेज कर योगदान देगी।
उपजा लखनऊ इकाई में अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर रहे भारत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अनूप मिश्र जी, केके सिंह कृष्ण जी, अजय चतुर्वेदी जी, सतीश द्विवेदी जी, विजय कुमार दीक्षित जी, धनंजय सिंह जी, सुरेन्द्र दुबे जी, वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी जी समेत लगभग एक दर्जन सम्मानित सदस्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आगमन का कवरेज करने श्री अयोध्या जी जाते हुये।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मुखिया श्रीमान शिशिर जी के सहयोग से उपजा लखनऊ इकाई को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। उप निदेशक श्रीमान दिनेश कुमार गर्ग जी के सानिध्य में बस से चाय, नाश्ता, भोजन, पानी ग्रहण करते हुये रवाना हुये।